ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
ब्रिटिश प्रिंस पर कमेंट करना एंकर को पड़ा भारी, कंपनी ने हटाया नौकरी से
By Deshwani | Publish Date: 10/5/2019 12:30:09 PM
ब्रिटिश प्रिंस पर कमेंट करना एंकर को पड़ा भारी, कंपनी ने हटाया नौकरी से

लंदन। ब्रिटेन राजघराने के शहजादे और प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल के घर बेटे का जन्म होने के बाद उन्हें सारी दुनिया से राजशाही जोड़े को बधाई मिल रही है। लेकिन बीबीसी ने प्रस्तोता डैनी बेकर को प्रिंस हैरी, मेगन मार्कल और उनके नवजात बेटे आर्ची पर किए गए विवादित ट्वीट को लेकर बर्खास्त कर दिया है।

 
सोशल मीडिया पर वायरल हुए उस ट्वीट को बेकर ने अपने अकाउंट से अब हटा दिया है। बेकर ने एक श्वेत-श्याम तस्वीर साझा की थी जिसमें दो लोग एक वनमानुष के बच्चे का हाथ पकड़ कर एक दरवाजे से बाहर आ रहे हैं। वनमानुष तस्वीर में सूट-बूट पहने नजर आ रहा है। तस्वीर साझा करते हुए बेकर ने लिखा था, ‘‘ रॉयल बेबी अस्पताल से बाहर आते समय।’’ 
 
प्रस्तोता (61) पर डचेस ऑफ ससेक्स पर नस्ली टिप्पणी करने का अरोप है। बीबीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ यह गंभीर चूक थी। ’’ 
 
उन्होंने कहा कि बेकर का ट्वीट ‘‘उन मूल्यों के खिलाफ है जिन्हें हमने एक संस्थान के तौर पर आत्मसात किया है।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘डैनी एक बेहतरीन प्रस्तोता हैं लेकिन अब वह हमारा साप्ताहिक कार्यक्रम प्रस्तुत नहीं करेंगे।’’ 
 
 
सोशल मीडिया पर चौतरफा आलोचना के बाद बेकर ने कहा कि माफी चाहता हूं कि मेरी इस तस्वीर से कुछ लोग नाराज हो गए। मुझे अंदाजा ही नहीं था कि ऐसा हो सकता है क्योंकि मेरा दिमाग रुग्ण नहीं है। बेकर ‘5लाइव‘ पर सप्ताहांत में एक कार्यक्रम के एंकर थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS