ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेनी होगी हमारी मंजूरी: चीन
By Deshwani | Publish Date: 11/4/2019 12:06:59 PM
दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेनी होगी हमारी मंजूरी: चीन

पेइचिंग। तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा फेंफड़े में संक्रमण के कारण दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं। यहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। चीन ने बुधवार को जोर देकर कहा कि दलाई लामा के किसी भी उत्तराधिकारी को उसकी मंजूरी लेनी होगी।
 
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दलाई लामा के उत्तराधिकारी के बारे में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग से पत्रकारों ने पूछा कि क्या दलाई के उत्तराधिकारी को घोषित करने की कोई योजना है तो उन्होंने कहा कि पुनर्जन्म व्यवस्था के तहत चुने गए उत्तराधिकारी को चीन की मंजूरी की जरूरत होगी। पिछले महीने ही चीन ने दलाई के उस बयान को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका उत्तराधिकारी भारतीय होगा और चीन द्वारा चुने गए व्यक्ति को मान्यता नहीं दी जाएगी।
 
कांग ने कहा, इस धरोहर को सम्मान देने और संरक्षित करने के लिए हमारे पास संबंधित नियामक हैं। 14वें दलाई लामा को तय धार्मिक रीति-रिवाजों के तहत चुना गया था और तब उन्हें तत्कालीन सरकार ने मान्यता दी थी। पुनर्जन्म की प्रक्रिया के बाद दलाई लामा को राष्ट्रीय कानूनों, नियमों और धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन करना होता है। 
 
बीजिंग जहां दलाई लामा को तिब्बत को चीन से अलग करने की मांग करने वाला एक अलगाववादी मानता है वहीं 1989 में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता का कहना है कि वह धार्मिक स्वतंत्रता और स्वायत्तता सहित तिब्बतियों के लिए केवल वृहत अधिकारों की मांग कर रहे हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS