ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के अलाबामा में तूफान से 14 लोगों की मौत, सैकड़ों लापता
By Deshwani | Publish Date: 4/3/2019 12:45:16 PM
अमेरिका के अलाबामा में तूफान से 14 लोगों की मौत, सैकड़ों लापता

वाशिंगटन। अमेरिका के अलाबामा में रविवार को आए भीषण तूफान से 14 लोगों की मौत हो गई, वहीं दक्षिणी राज्य में भारी क्षति भी हुई है। इस बवंडर में फंसे लोगों को मकानों की छतें उखड़ जाने और जगह-जगह मलबे के ढेर में से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है और अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। लापता लोगों की तलाश भी जारी है।

 
सीबीएस से संबद्ध एक पत्रकार द्वारा फेसबुक पर साझा की गई वीडियो में ली काउंटी के शेरिफ जे जोन्स ने कहा, 'अभी हम 14 लोगों की मौत की पुष्टि कर सकते हैं।'
 
बर्मिंघम, अलबामा में राष्ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्ल्यूएस) कार्यालय ने ट्वीट कर ली काउंटी में कम से कम आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की और साथ ही मृतक संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई। उन्होंने कहा कि अभी कई घायल और लापता हैं।
 
अल्बामा के गवर्नर केय लेवी ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। यह बवंडर 165 मील (266 किलो मीटर) प्रति घंटे की रफ्तार से आया था। इस बवंडर से करीब दस हजार लोगों के घरों में बिजली गुल हो गई है। प्रशासन ने सोमवार को सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी है और जान-माल के जोखिम का पता लगाने के लिए आदेश दिए गए हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS