ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच पद से इस्तीफा देंगे मैकमिलन
By Deshwani | Publish Date: 11/2/2019 3:34:32 PM
विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच पद से इस्तीफा देंगे मैकमिलन

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच क्रेग मैकमिलन 2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद अपना पद छोड़ देंगे। पिछले पांच साल से टीम के साथ काम करने के बाद  मैकमिलन ने यह फैसला लिया है।

 
अपने फैसले पर मैकमिलन ने कहा कि यह बेहद शानदार अनुभव रहा और काम के दौरान मैंने काफी लुत्फ उठाया। राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देना मेरे लिए वाकई सम्मान की बात रही। मैं खुद को बहुत ज्यादा भाग्यशाली मानता हूं कि इतने सारे अच्छे लोगों के साथ इस शानदार माहौल में काम करने का मौका मिला।
 
मैकमिलन ने कहा कि ब्रेंडन टेलर, केन विलियमसन और रॉस टेलर जैसे शानदार क्रिकेटर्स के साथ दिन-रात काम करने का मौका मिला। इसके लिए मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली महसूस करता हूं। जो रिकॉर्ड उन्होंने पूरा किया है उससे मैं संतुष्ट हूं। यु्वा टॉम लेथम और हेनरी निकोल्स जैसे खिलाड़ियों का उदय सुखद है।
 
मैकमिलन ने आगे कहा कि टीम के साथ कोचिंग करने को मैं काफी मिस करूंगा लेकिन कुछ और कोचिंग चुनौतियों को लेकर काफी उत्साहित हूं। घर पर परिवार के साथ कुछ वक्त बिताने के लिए भी निश्चित तौर पर खुश हूं।
 
उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड ने पिछले विश्व कप में फाइनल तक का सफर तय किया था, जबकि हालिया टी20 श्रृंखला में भारत को 2-1 से हराया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने लगातार चार टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका पर जीत हासिल की।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS