ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका और चीन के बीच कम हो सकता है व्यापारिक टकराव, G-20 सम्मेलन में होगी शी-ट्रंप की मुलाकात
By Deshwani | Publish Date: 23/11/2018 5:32:03 PM
अमेरिका और चीन के बीच कम हो सकता है व्यापारिक टकराव, G-20 सम्मेलन में होगी शी-ट्रंप की मुलाकात

बीजिंग। चीन ने शुक्रवार को कहा है कि अगले हफ्ते जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप के बीच अलग से होने वाली बातचीत से दोनों देशों के बीच व्यापार में चल रहा तनाव कम होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इस बार का जी-20 शिखर सम्मेलन अर्जेंटीना में होना है। यहां दोनों नेताओं के बीच अलग से होने वाली वार्ता से विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापारिक तनाव कम होने की उम्मीद की जा रही है। 

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन से आयात होने वाले सामान पर भारी शुल्क लगाए जाने और बदले में चीन के भी ऐसा ही करने से दुनियाभर में व्यापार युद्ध छिड़ने की संभावना बनी हुई है। चीन के उप वाणिज्य मंत्री वांग शोवेन ने बीजिंग में एक प्रेसवार्ता में कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि दोनों पक्ष आपसी सम्मान, संतुलन, ईमानदारी और साझा लाभ को ध्यान में रखकर साथ में काम करेंगे और इस समस्या का समाधान निकालेंगे।' 
 
वांग ने कहा कि 'पक्षपातपूर्ण और संरक्षणवाद के उभार से 'वैश्विक व्यापार' एक अजीब स्थिति का सामना कर रहा है जिससे आर्थिक विकास के लिए अनिश्चिता बनी हुई है।' जी-20 शिखर सम्मेलन इस बार ब्यूनस आयर्स में 30 नवंबर से एक दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS