ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
रिपब्लिकन लोगों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर देते हैं : ओबामा
By Deshwani | Publish Date: 23/10/2018 2:00:09 PM
रिपब्लिकन लोगों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर देते हैं : ओबामा

वाशिंगटन। डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सत्तारूढ़ रिपब्लिकन्स पर लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने और देश की वास्तविक चुनौतियों से नहीं निपटने का आरोप लगाया। व्हाइट हाउस छोड़ने के दो साल बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए सबसे ज्यादा समर्थक जुटाने का काम ओबामा ही कर रहे हैं। छह नवंबर को होने वाले मध्यावधि चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी को बढ़त मिलने की उम्मीद है।

 
नेवाडा में डेमोक्रेटिक पार्टी की चुनाव प्रचार रैली में ओबामा ने कहा, “सत्ता पर काबिज रिपब्लिकन आपको स्वार्थी बनाना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि आप वोट न करें। मौजूदा चुनौतियों से निपटने की बजाए वे नस्लीय, जातीय एवं धार्मिक विविधता से जुड़े इस देश के इतिहास के कुछ हिस्सों को बर्बाद करना चाहते हैं।’’ पूर्व राष्ट्रपति ने आरोप लगाया कि रिपब्लिकन लोगों को गुस्सैल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
 
डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ने कहा, “वे विभाजन की अपील करते हैं, फिर वह डराना चाहते हैं और फिर एक समूह को दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश करते हैं। वे हमें बताते हैं कि सुरक्षा एवं व्यवस्था तब तक बहाल रहेगी जब तक हम ‘उन लोगों’ को सत्ता में नहीं आने देते जो लोग हमारे जैसे नहीं दिखते या हम जैसा बोलते नहीं है या हमारी धार्मिक मान्यताओं को नहीं मानते हैं।” 
 
ओबामा ने कहा, “वह ‘वास्तविक अमेरिकियों’ की बात करते हैं जैसे कि हम में से कुछ, असल अमेरिकी नहीं हैं।” उन्होंने कहा कि जैसे ही चुनाव करीब आता है रिपब्लिकन्स इस तरह की चालें चलने लगते हैं। लेकिन एक स्वस्थ लोकतंत्र में यह सब काम नहीं आता।”
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS