ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
द.अफ्रीका में कामगारों के प्रशिक्षण के लिए तकनीकी शिक्षा केंद्र स्थापित करेगा भारत
By Deshwani | Publish Date: 9/10/2018 2:14:49 PM
द.अफ्रीका में कामगारों के प्रशिक्षण के लिए तकनीकी शिक्षा केंद्र स्थापित करेगा भारत

जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका की उच्च शिक्षा मंत्री नालेदी पंडोर और भारतीय उच्चायुक्त रुचिरा कंबोज ने सोमवार को प्रिटोरिया में गांधी-मंडेला सेंटर ऑफ स्पेशलाइजेशन फॉर आर्टिसन स्किल्स की आधिकारिक तौर पर शुरूआत की। पंडोर ने बताया कि यह केंद्र, भारत सरकार ने प्रिटोरिया में श्वैन साउथ टेक्निकल एंड वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (टीवीईटी) कॉलेज में खोला है और अगले साल से इसके काम शुरू करने की उम्मीद है।
 
नेल्सन मंडेला की जन्मशती और महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष के मौके पर शुरू की गई इस परियोजना के बारे में पंडोर ने कहा, “इन दोनों महान नेताओं के लिए यह बहुत उत्साहित करने वाला जन्मदिन का तोहफा है।” उन्होंने कहा कि यह केंद्र बेहतर कौशल विकास के लिए दक्षिण अफ्रीका की क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करेगा।
 
कंबोज ने कहा कि यह केंद्र दक्षिण अफ्रीका में मौजूद 150 भारतीय कंपनियों में से कई के प्रयासों को नया आयाम देगा जो प्रशिक्षण के लिए स्थानीय लोगों को भारत भेजते हैं और फिर कुशल कारीगरों को अपनी कंपनियों या दक्षिण अफ्रीकी कंपनियों में काम देते हैं।
 
इस पहल के लिए योजनाओं को, जुलाई में संपन्न 10वें ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा की मौजूदगी में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने के दो महीने बाद, अंतिम रूप दिया गया। इस परियोजना के प्रबंधन का कार्य भारत का एचटीएमएल कर रहा है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS