ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
ईयू के आला अधिकारी चीन और जापान के नेताओं से मिलेंगे
By Deshwani | Publish Date: 14/7/2018 6:08:24 PM
ईयू के आला अधिकारी चीन और जापान के नेताओं से मिलेंगे

ब्रसेल्स। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वैश्विक व्यापार युद्ध छेड़े जाने की आशंका के मद्देनजर यूरोपीय संघ के शीर्ष अधिकारी संबंधों को मजबूत करने के लिए अगले हफ्ते चीन और जापान के नेताओं से मिलेंगे।  यूरोपीय संघ परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क और आयोग के प्रमुख ज्यां क्लाउड जंकर की यात्रा के दौरान जापान के साथ मुक्त व्यापार संधि पर हस्ताक्षर भी किया जाएगा। यूरोपीय संघ ने पिछले हफ्ते यह प्रस्ताव सामने रखा था।       

 
यूरोपीय संघ के नेताओं की एशिया यात्रा ट्रंप के ‘ अमेरिका प्रथम ’ प्रशासन के संरक्षणवाद के आलोक में गठबंधन बनाने की कोशिश है। यूरोपीय संघ में 28 देश हैं और वहां के 50 करोड़ लोग दुनिया का सबसे बड़ा एकल बाजार है।  यूरोपीय संघ के प्रवक्ता मार्गारिटिस सिनस ने कहा कि यह ‘ ऐतिहासिक ’ जापान करार यूरोपीय संघ द्वारा किया जा रहा सबसे बड़ा करार है। इस करार से खुला व्यापार क्षेत्र बनेगा जिसमें दुनिया की जीडीपी का करीब एक तिहाई हिस्सा आता है।
 
सोमवार को चीन में यूरोपीय संघ की परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क और आयोग के प्रमुख ज्यां क्लाउड जंकर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और राष्ट्रपति ली से भेंट करेंगे और वॉशिंगटन के प्रति अपनी साझा चिंताओं पर चर्चा करेंगे। दोनों ने ही ट्रंप के कदमों के बदले में अमेरिकी उत्पादों पर नये प्र शुल्क लगाने की हाल ही  में घोषणा की है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS