ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
जापान में बाढ़ और मूसलाधार बारिश से 38 की मौत, 50 लापता
By Deshwani | Publish Date: 7/7/2018 6:14:31 PM
जापान में बाढ़ और मूसलाधार बारिश से 38 की मौत, 50 लापता

 टोक्यो। जापान के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र बाढ़ और मूसलाधार बारिश से बुरी तरह से प्रभावित है। सरकारी प्रसारक एनएचके ने बताया कि बारिश से 38 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है जबकि 47 लोग लापता हैं।  

 
टेलीविजन फुटेज में ओकायामा में एक आवासीय क्षेत्र दिखाया गया है जो भूरे रंग के पानी में एक विशाल झील की तरह नजर आ रहा है। कुछ लोग घरों की छतों और बालकनी में चले गये है। ओकायामा प्रांत ने एक बयान में कहा कि भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य लापता है। 3,60,000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाये जाने के आदेश जारी किये गये थे।
 
एनएचके टीवी ने बताया कि प्रभावित इलाकों में खड़ी कारें जलमग्न हो गई है और प्रभावित क्षेत्रों में पानी पांच मीटर (16 फुट) की ऊंचाई तक पहुंच गया है। ‘क्योडो ’ समाचार सेवा ने मृतकों की संख्या 34 बताई है। हिरोशिमा में भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बाढग़्रस्त इलाके से एक बच्चे का शव भी बरामद हुआ है।
 
एनएचके ने राहत का इंतजार कर रहे लोगों से उम्मीद नहीं खोने का आग्रह किया है। क्योटो प्रांत में विभिन्न बांधों पर बाढ़ को नियंत्रित करने का कार्य जारी है। 52 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। क्योडो के अनुसार 47.2 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाये जाने के आदेश या परामर्श भेजे गये थे और आत्मरक्षा बलों , पुलिस और अग्निशमन के 48,000 सदस्य तलाशी अभियान में लगे हुए हैं। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS