ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
प्रधानमंत्री ने दिया इंडोनेशिया के लोगों को कुंभ मेला में आने का न्योता
By Deshwani | Publish Date: 31/5/2018 11:19:32 AM
प्रधानमंत्री ने दिया इंडोनेशिया के लोगों को कुंभ मेला में आने का न्योता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया के नागरिकों के लिए एक तोहफे का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत, इंडोनेशिया के नागरिकों के लिए 30 दिन की भारत की यात्रा के लिए नि:शुल्क वीजा देगा। प्रधानमंत्री यह घोषणा इंडोनेशिया की राजधानी स्थित जकार्ता सम्मेलन केन्द्र में भारतवंशियों को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा।

साथ ही प्रधानमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि 'मुमकिन है कि आप में से ज्यादातर लोग कभी भी भारत की यात्रा पर न आए हों, मैं आप सभी को आमंत्रित करता हूं कि अगले साल आइए और कुंभ मेला घूम लीजिए।  उन्होंने कहा कि भारत के नामों में न केवल साम्यता है बल्कि भारत इंडोनेशिया मित्रता में भी एक विशिष्ट साम्य है। 

 उन्होंने कहा कि कुंभ मेला विश्व का ऐसा विशाल आयोजन है जिसमें सबसे अधिक लोग एकत्र होते हैं। यह विशाल आयोजन पर्यटकों के लिए एक नवीन अनुभव होगा। उन्हें न केवल भारत की प्राचीन सभ्यता बल्कि नये भारत की झलक भी मिलेगी। मोदी ने भारतवंशियों से अनुरोध किया कि वह अपने मूल देश में अपने मित्रों के साथ आने की आदत विकसित करें और अनुभव करें कि भारत किस तरह बदल रहा है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS