ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
राष्ट्रीय पोशाक से मेरा स्वागत कर मेरा मन छू लिया : प्रधानमंत्री मोदी
By Deshwani | Publish Date: 30/5/2018 12:31:04 PM
राष्ट्रीय पोशाक से मेरा स्वागत कर मेरा मन छू लिया : प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के तहत इंडोनेशिया के जर्काता पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए धन्यवाद दिया। आज राजधानी जकार्ता में प्रधानमंत्री मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे से जहां इंडोनेशिया और भारत के बीच दोस्ती को नई मजबूती मिलेगी, वहीं रक्षा और कारोबार के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी होंगे।


साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोशाक से मेरा स्वागत कर मेरा मन छू लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने समुद्री चिंता पर बात करते हुए कहा कि दोनों देश इस मुद्दे पर एक साथ हैं। इससे पहले पीएम मोदी के नेतृत्व में आज जकार्ता में दोनों देश के प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। जिसमें समुद्र, व्यापार और निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर विस्तृत चर्चा की गई।


पीएम मोदी ने कहा, 'भारत-आसिआन साझेदारी ना सिर्फ हिन्द-प्रशांत क्षेत्र, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी शांति की गारंटी बन सकती है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'हाल में हुए आतंकी हमलों में इंडोनेशिया के निर्दोष लोगों के मारे जाने का मुझे गहरा दुख है। भारत इस प्रकार के हमलों की कड़ी निंदा करता है। इस मुश्किल घड़ी में भारत इंडोनेशिया के साथ मजबूती के साथ खड़ा है। आतंकवाद से लड़ने के लिए विश्व स्तर पर किए जा रहे प्रयासों में और गति लाने की आवश्यकता है।






 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS