ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
पेरिस में राहगीरों पर चाकू से किए गए हमले की आईएस ने ली जिम्मेदारी
By Deshwani | Publish Date: 13/5/2018 1:43:22 PM
पेरिस में राहगीरों पर चाकू से किए गए हमले की आईएस ने ली जिम्मेदारी

पेरिस। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में राहगीरों पर चाकू से किए गए हमले की जिम्मेदारी ली है। मध्य पेरिस में एक शख्स ने पांच लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान यह संदिग्ध 'अल्लाहू अकबर' चिल्ला रहा था। समाचार सिन्हुआ ने पेरिस प्रांत के ट्वीट के हवाले से बताया, "एक संदिग्ध ने पेरिस के दूसरे डिस्ट्रिक्ट में पांच लोगों पर चाकू से हमला किया, जिसमें एक की मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि दो को हल्की चोटें आई हैं।" हालांकि एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में मरने वालों की संख्या दो बताई गई है।

 
हालांकि, पुलिस की गोलीबारी में हमलावर मारा गया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने चाकू हमलावर को आतंकवादी करार देते हुए कहा, ‘‘फ्रांस ने एक बार फिर खून की कीमत चुकाई है।’’ समाचार के मुताबिक, यह घटना मध्य पेरिस के ओपेरा जिले में हुई। इस इलाके में कई बार, रेस्तरां और थियेटर हैं और सप्ताहांत होने की वजह से यहां काफी भीड़ थी। बड़े इलाके की घेराबंदी की गई है। पुलिस ने कहा कि हमलावर की मंशा के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। 
 
इस बीच अमेरिका में एआईटीई निगरानी समूह के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। एक ‘‘सुरक्षा सूत्र’’ ने आईएस की आधिकारी अमाक संवाद समिति को बताया, ‘‘पेरिस में चाकूबाजी के इस अभियान का हमलावर इस्लामिक स्टेट का एक सैनिक था और यह हमला इस्लामिक स्टेट पर हमले तेज करने के आह्वान की प्रतिक्रिया में किया गया है।’’ 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS