ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
दक्षिण कोरिया जाने के बाद अब किम जोंग उन की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी मुलाकात
By Deshwani | Publish Date: 29/4/2018 3:00:19 PM
दक्षिण कोरिया जाने के बाद अब किम जोंग उन की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी मुलाकात

वॉशिंगटन। किम जोंग उन के दक्षिण कोरिया जाने के बाद अब जल्द ही अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच बैठक की संभावना बन गई है । इसे लेकर खुद अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने बयान जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि अगले तीन से चार सप्ताह के भीतर अमेरिका-उत्तर कोरिया की बैठक हो सकती है। ट्रंप ने डेट्रॉयट के बाहर विशाल रैली को संबोधित करते हुए यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि, 'हम वो चीजें कर रहे हैं, जो अच्छी हैं। मुझे लगता है कि दोनों देशों की बैठक अगले तीन से चार सप्ताह के भीतर होगी। 

 
डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि उन्होंने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन से सुबह बात की। राष्ट्रपति मून ने किम जोंग के साथ संबंधों में बहाली का श्रेय अमेरिका को दिया है। ट्रंप ने कहा, 'उन्होंने (मून) हमें इसका श्रेय दिया। उन्होंने हमें ही पूरा श्रेय दिया।'
 
उत्तर कोरिया का शासक किम जोंग उन का दक्षिण कोरिया जाना ऐतिहासिक कदम था। ये 65 साल बाद था जब उत्तर कोरिया का कोई शासक दक्षिण कोरिया गया। अंतर कोरियाई सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए किम ने पैदल ही सीमा पार की थी, जिसके बाद किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने मून जे इन से हाथ मिलाया था। इस मुलाकात के दौरान किम जोंग ने मून से कहा था, 'आपसे मिलकर खुशी हुई। मैं यहां इस तरह के ऐतिहासिक स्थान पर मिलकर अपनी उत्सुकता नहीं रोक सकता। 
 
किम जोंग उन को रॉकेट मैन और पागल बताने वाले डोनाल्ड ट्रंप के उत्तर कोरिया के शासक को लेकर सुर बदले दिखाई दे रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की तारीफ करते हुए उन्हें एक 'बेहद सम्मानित' व्यक्ति बताया था और उम्मीद जताई थी कि वे 'बहुत जल्द' मिलेंगे। ट्रंप ने कहा था, 'वह (किम जोंग उन) काफी खुले हुए हैं और हम जो देख रहे हैं, उससे लगता है कि वे एक बेहद सम्मानित इंसान हैं। इन सालों में उत्तर कोरिया ने काफी वादे किए, लेकिन वे कभी भी इस स्थिति में नहीं थे।'
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS