ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या हुई 100 के पार
By Deshwani | Publish Date: 11/4/2018 4:17:40 PM
जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या हुई 100 के पार

 जकार्ता। इस महीने इंडोनेशिया में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 100 से ज्यादा हो चुकी है। पुलिस ने आज बताया कि वे शराब के ब्लैक  निर्माता और वितरकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। डिप्टी नेशनल पुलिस चीफ मोहम्मद सैफ्रुद्दीन ने कहा कि इस महीने जकार्ता और जावा में जहरीले शराब से मरने वालों की संख्या में खासी वृद्धि हुई है। बताया जा रहा है कि केवल जकार्ता में ही 31 मौतों की खबर है।

 
सैफ्रुद्दीन ने कहा कि यह एक भयानक परिणाम है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो देश को बड़ा नुक्सान होगा। उन्होंने कहा कि मैंने सभी इंडोनेशिया पुलिस को आदेश दिया है कि इस तरह के मामलों को जल्द से जल्द रोकने का प्रयास करें। साथ ही उन रिटेलर्स का पता लगाएं जो शराब में जहरीले रसायन को मिलाने का धंधा कर रहे हैं।
 
 
 बता दें कि मुस्लिम बहुसंख्यक इंडोनेशिया में कानूनन रूप से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद देश में शराब का एक बड़ा काला बाजार बन गया है। संभावित रूप से इसमें घातक मेथनॉल का इस्तेमाल किया जाता है।  सैफ्रूद्दीन ने कहा कि जकार्ता में कई छापे में पाए गए शराब की प्रयोगशाला में जांच पर पता चला कि इसमें मेथनॉल बड़ी मात्रा में मिलाया जाता था। और यही इंडोनेशिया में हो रही मौतों की बड़ी वजह है। मरने वालों में कुछ विदेशी भी शामिल हैं।  
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS