ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
सीरिया: पूर्वी घोउटा में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में हवाई हमला, 80 लोगों की मौत
By Deshwani | Publish Date: 8/4/2018 5:44:57 PM
सीरिया: पूर्वी घोउटा में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में हवाई हमला, 80 लोगों की मौत

बेरूत। सीरिया के पूर्वी घोउटा में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में हवाई हमले किये गये हैं। रासायनिक हमलों में 80 से ज्यादा लोग मारे गये हैं। सीरिया की सरकार और घोउटा में मौजूद विद्रोहियों के अंतिम धड़े जैश अल - इस्लाम के बीच संघर्षविराम और वार्ता के बावजूद हवाई हमले हुए हैं। सीरिया के इस हिस्से में शनिवार को क्लोरिन गैस के हमलों के आरोपों से पूरी दुनिया चिंतित है , लेकिन सरकार और उसके करीबी सहयोगी रूस ने दावों को ‘‘ निराधार ’’ बताया है।

 
पूर्वी घोउटा में विद्रोहियों के कब्जे में मौजूद अंतिम गढ़ दोउमा पर नियंत्रण पाने के लिए राष्ट्रपति बशर अल - असद की सेना ने अभियान तेज कर दिया है. गौरतलब है कि दोनों पक्षों के बीच जैश अल - इस्लाम के लड़ाकों को बाहर निकालने के संबंध में हो रही बातचीत शुक्रवार को विफल हो गई।  ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार निगरानी संस्था ‘ सीरियन ऑबजर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स ’ के अनुसार शुक्रवार से फिर शुरू हुए हवाई हमलों में अभी तक 80 लोग मारे गये हैं। 
 
सीरियाई अस्पतालों के साथ काम करने वाली एक अमेरिकी चैरिटी संस्था यूनियन मेडिकल रिलीफ ने बताया कि दमिश्क रूरल स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने 80 लोगों की मौत की पुष्टि की है। सीरियाई सरकार ने इन आरोपों से इनकार किया है। एक आधिकारिक सूत्र के हवाले से बताया कि आतंकवादियों के गढ़ में उनसे निपटने के लिए आगे बढ़ रही सेना के अभियान में बड़ी बाधा डालने की खबरें मिली हैं।
 
सना ने कहा कि सीरियाई अरब सेना को किसी रासायनिक चीज का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है, जैसा कि आतंकवादियों के मीडिया सहयोगियों द्वारा दावा किया गया है। कथित हमलों पर प्रतिक्रिया में अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "हमने कई परेशान कर देने वाली रिपोर्ट देखी, सीरियाई सरकार का अपने लोगों के खिलाफ रासायनिक हथियारों को इस्तेमाल करने का इतिहास रहा है..." सरीन नर्व एजेंट का इस्तेमाल सीरिया में पहले भी हो चुका है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS