ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी नौसेना के साथ भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने की बैठक
By Deshwani | Publish Date: 22/3/2018 3:03:08 PM
अमेरिकी नौसेना के साथ भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने की बैठक

वाशिंगटन। अमेरिका के नेवल ऑपरेशंस के प्रमुख एडमिरल जॉन रिचर्डसन ने भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा के साथ पेंटागन में बैठक की। बैठक में रिचर्डसन ने कहा कि भारत और अमेरिका के साझा हित हैं, जिसमें ये नौसेनाएं सुरक्षा मुहैया कराती हैं जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करती हैं।

 
जानकारी के अनुसार, भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा 5 दिन की अमेरिकी यात्रा पर गए हुए हैं और रिचर्डसन के साथ उनकी ये चौथी बैठक है।
 
 
रिचर्डसन ने लांबा के साथ मुलाकात के बाद कहा, ‘हमारे साझा हित हैं कि हमारी नौसेनाएं सुरक्षा मुहैया कराती है जिससे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि सुनिश्चित होती है। पेंटागन की एक विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों नौसेना प्रमुखों ने नौसेना मंत्री रिचर्ड वी. स्पेंसर से मुलाकात की और अतिरिक्त नौसैन्य अभ्यासों को शामिल करने के तरीकों पर चर्चा की।'
 
 
रिचर्डसन ने कहा, ‘‘मालाबार और रिम ऑफ द पैसिफिक जैसे नौसैन्य अभ्यास हमारे गहरे होते सहयोग की मिसाल हैं और मैं अवसरों को खोजने के लिए उत्सुक हूं ताकि हमारी मिलकर काम करने की क्षमता बढ़े।’’
 
भारतीय नौसेना प्रमुख लांबा, अमेरिका की इस पांच दिवसीय यात्रा के दौरान ट्रंप प्रशासन के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ विस्तृत बातचीत करेंगे ताकि भारत-प्रशांत क्षेत्र समेत द्विपक्षीय नौसैन्य सहयोग को मजबूत किया जा सके।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS