ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
टिलरसन ने रूस को बताया दुनिया में अस्थिरता फैलाने वाली गैर जिम्मेदार ताकत
By Deshwani | Publish Date: 13/3/2018 3:36:18 PM
टिलरसन ने रूस को बताया दुनिया में अस्थिरता फैलाने वाली गैर जिम्मेदार ताकत

वाशिंगटन। रेक्स टिलरसन ने मंगलवार को रूस को दुनिया में अस्थिरता फैलाने वाली एक गैरजिम्मेदार ताकत बताया और ब्रिटेन में पूर्व जासूस और उसकी बेटी पर जहर से हमला करने में कथित संलिप्तता पर उसकी आलोचना की। रूस के पूर्व जासूस सर्जेइ स्क्रीपल (66) और बेटी यूलिया(33) को गत सप्ताह जहर दिया गया था। इसी पदार्थ की चपेट में  एक पुलिस कर्मी भी आ गया था। तीनों की हालत गंभीर है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने सोमवार को कहा था कि इस बात की प्रबल संभावना है कि स्क्रीपल पर जहर से हमला करने के पीछे रूस हो सकता है। उसने ब्रिटेन की विदेशी खुफिया एजेंसी के लिए काम किया था। रूस ने इन आरोपों का खंडन किया है।

 
अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा अमेरिका ब्रिटेन के साथ एकजुटता से खड़ा रहेगा और हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया का समन्वय करेगा। उन्होंने एक बयान में कहा कि हमें ब्रिटेन की जांच और उसके इस आकलन पर पूरा यकीन है कि गत हफ्ते सैलिसबरी में जहर से किए गए हमले के पीछे रूस हो सकता है। टिलरसन ने कहा कि ऐसे हमले का कोई स्पष्टीकरण नहीं हो सकता है। यह एक संप्रभु राष्ट्र की जमीन पर एक नागरिक की हत्या की कोशिश है। अमेरिका इस बात को लेकर स्तब्ध है कि रूस एक बार फिर से ऐसे व्यवहार में शामिल होता प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन से लेकर सीरिया और अब ब्रिटेन तक रूस खुले तौर पर अन्य राष्ट्रों की संप्रभुता और उनके नागरिकों की जिंदगियों का अनादर कर रहा है।
 
अफ्रीका की यात्रा कर रहे टिलरसन ने कहा किहम सहमत हैं कि जुर्म को अंजाम देने वाले और इसका आदेश देने वालों दोनों को उचितरूप से गंभीर परिणामों का सामना करना पड़े। हम अपने सहयोगी ब्रिटेन के साथ एकजुटता से खड़े हैं और अपनी प्रतिक्रिया का नजदीक से समवन्य करना जारी रखेंगे। व्हाइट हाउस ने रसायन हमले की निंदा करते हुए इसे ‘ स्तब्ध’ करने वाला बताया। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने अपने मीडिया में कहा कि हम अपने सहयोगी ब्रिटेन के साथ खड़े हैं।सारा ने कहा कि अमेरिका घटना पर नजदीक से नजर रख रहा है और यह बहुत गंभीर है। ब्रिटेन की धरती पर ब्रिटेन के नागरिक पर जहर से हमला करना हैरान करने वाला है। उन्होंने कहा कि हमला अविचारी, अविवेकी और गैर जिम्मेदाराना है।
 
हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हम पीडि़त, उनके परिवार के साथ हमदर्दी जाहिर करते हैं और ब्रिटेन सरकार को समर्थन देते हैं। हम अपने सबसे करीबी सहयोगी के साथ खड़े हैं, जिसके साथ हमारे खास रिश्ते हैं। दूसरी ओर एएफपी की खबर के अनुसार रूस ने ब्रिटेन पर फुटबॉल विश्व कप से पहले ‘ विश्वास की कमी’ पैदा करने का आरोप लगाया।
मंत्रालय ने कहा कि हम बार बार यह चेता चुके हैं कि( गॢमयों में) फीफा विश्व कप शुरू होने से पहले पश्चिमी मीडिया रूस को बदनाम करने के लिए और उसके प्रति विश्वास में कमी पैदा करने के लिए अभियान चला सकता है, क्योंकि वह खेल के कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है।
 
इसने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक बयान में कहा कि जैसा हमने अंदाजा लगाया था कि ब्रिटेन खास तौर पर सक्रिय है और वह स्वीकार नहीं कर पा रहा है कि 2018 के टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए ईमानदार तरीके से रूस को चुना गया है। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखरोवा ने कहा कि उनके आरोप उकसावे पर आधारित सूचना और राजनीतिक अभियान का हिस्सा हैं।
 
नाटो महासचिव जेंस स्टोलेनबर्ग ने मंगलवार को कहा कि संगठन ब्रिटेन में रूस के डबल एजेंट पर हुए हमले से चिंतित है और इस संबंध में ब्रिटिश अधिकारियों के संपर्क में है। महासचिव कार्यालय की ओर से जारी स्टोलेनबर्ग के बयान के मुताबिक ब्रिटेन बहुत महत्वपूर्ण सहयोगी है और यह घटना नाटो के लिए बहुत चिंता का विषय है। नाटो इस मामले को लेकर ब्रिटिश अधिकारियों के संपर्क में है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS