ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
बांग्लादेश ने भारत-अमेरिका को किया नजरअंदाज, चीन को बेची ढाका स्टॉक एक्सचेंज की 25% हिस्सेदारी
By Deshwani | Publish Date: 21/2/2018 11:33:13 AM
बांग्लादेश ने भारत-अमेरिका को किया नजरअंदाज, चीन को बेची ढाका स्टॉक एक्सचेंज की 25% हिस्सेदारी

ढाका। बांग्लादेश ने ढाका स्टॉक एक्सचेंज का 25 फीसदी हिस्सा चीनी संघ को बेचने का फैसला किया है। इस रेस भारत का नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और अमेरिका का नैस्डेक भी शामिल था, लेकिन बांग्लादेश ने इन्हें दरकिनार कर चीन को अपने प्रमुख शेयर मार्केट की हिस्सेदारी देने का फैसला किया है। बीडब्ल्यू न्यूज24 की खबर के मुताबिक बांग्लादश के प्रमुख बाजार के निदेशकों ने चीनी संघ के प्रस्ताव को स्वीकारते हुए उन्हें ढाका स्टॉक एक्सचेंज की बड़ी हिस्सेदारी देने का फैसला लिया है। 
 
बताया जा रहा है कि डीएसई के प्रबंध निदेशक काम मजूदुर रहमान ने बताया कि उन्होंने शेन्हान स्टॉक एक्सचेंज और शंघाई स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुखों के साथ एक बैठक में इस प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी दे दी गई।
 
चीन के स्टॉक एक्सचेंज शेनजेन स्टॉक एक्सचेंज ने ढाका स्टॉक एक्सचेंज (डीएसई) में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए प्रति शेयर 22 टाका की कीमत देने की पेशकश की थी। चीन के एक्सचेंज की ओर से लगाई गई यह बोली एनएसई से ज्यादा थी। एनएसई ने डीएसई में हिस्सेदारी के लिए प्रति शेयर 15 टाका की बोली लगाई थी।
 
चीन की फाइनेंशियल फ्यूचर्स एक्सचेंज कंपनी, शंघाई स्टॉक एक्सचेंज, शेनजेन स्टॉक एक्सचेंज और दो लोकल वित्तीय संस्थानों ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। यह सौदा दिसंबर 2016 में हुआ था। देश में सभी स्टॉक एक्सचेंज में होने वाले कुल कारोबार में एनएसई की 80 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है। मौजूदा समय में ढाका स्टॉक एक्सचेंज की मार्केट कैपिटल 51।42 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS