ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
ईरानी ने यमन के हूती विद्रोहियों को दी बैलेस्टिक मिसाइल
By Deshwani | Publish Date: 16/2/2018 12:11:20 PM
ईरानी ने यमन के हूती विद्रोहियों को दी बैलेस्टिक मिसाइल

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने शुक्रवार (16 फरवरी) को कहा कि यमन में हथियारों पर प्रतिबंध का ईरान की ओर से उल्लंघन करने के संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ की रिपोर्ट के खुलासे के बाद अब वक्त आ गया है कि सुरक्षा परिषद इस पर कार्रवाई करे। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि तेहरान यमन के हूती विद्रोहियों को बैलेस्टिक मिसाइल मुहैया नहीं कराने वाले आदेश पर कायम नहीं रहा है। निक्की ने एक बयान में कहा, ‘‘इस रिपोर्ट में उन बातों का उल्लेख किया गया जिन्हें हम महीनों से कहते आ रहे हैं कि ईरान सुरक्षा परिषद के अनेक प्रस्तावों का उल्लंघन करके अवैध तरीके से हथियार मुहैया करा रहा है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘विश्व उन उल्लंघनों को ऐसे ही होने नहीं दे सकता और तेहरान को परिणाम भुगतने होंगे। अब वक्त आ गया है कि सुरक्षा परिषद कार्रवाई करे।’’ वहीं ईरान ने हुती विद्रोहियों को हथियार मुहैया कराने के आरोपों से इनकार किया और निक्की पर इस बात के फर्जी साक्ष्य पेश करने के अरोप लगाए कि चार नवंबर को रियाद हवाई अड्डे पर दागी गई मिसाइल ईरान निर्मित है।
 
इससे पहले बीते 29 जनवरी को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू ने ईरान को निशाने पर लेते हुए चेतावनी दी थी कि लेबनान में मिसाइलों का जखीरा इकट्ठा करने से वह बाज आए। उन्होंने कहा था कि इजरायल अपने उत्तरी पड़ोसी के जमीन पर ईरान के पैर जमाने का 'कड़ाई' से विरोध करता है और कहा कि इजरायल इसके खिलाफ 'कार्रवाई कर रहा है।' उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि इजरायल किस तरह की कार्रवाई कर रहा है। नेतन्याहू ने ईरान पर 'लेबनान को विशाल मिसाइल स्थल' बनाने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "ईरान, इजरायल के खिलाफ लेबनान में मिसाइल इकट्ठा कर रहा है। हम इसे नहीं सहेंगे।"
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS