ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
सेवा दिवस के रूप में वेदांती सोसाइटी मनाएगी रामकृष्ण की जयंती
By Deshwani | Publish Date: 8/2/2018 2:40:47 PM
सेवा दिवस के रूप में वेदांती सोसाइटी मनाएगी रामकृष्ण की जयंती

लॉस एंजेल्स। अमेरिका की हालीवुड वेदांत सोसाइटी इस बार स्वामी रामकृष्ण परमहंस की जयंती 18 फ़रवरी को सेवा दिवस के रूप मनाएगी। हालांकि सेवा दिवस हर साल स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाया जाता रहा है। इस बार ऐसा इसलिए नहीं हुआ कि संस्था के कुछ कार्यकर्ता अस्वस्थ थे और कैलिफोर्निया के जंगलों में आग लगी हुई थी।

इस अवसर पर हजारों बेघरों को डिब्बा बंद खाद्य सामग्री दिए जाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। लॉस एंजेल्स में करीब 56 हज़ार लोग बेघर हैं। वैसे इनके लिए समय-समय पर प्रवासी भारतीय समुदाय के ग़ैर सरकारी संगठनों की ओर से अभियान चलाए जाते रहे हैं। हाल में सिख समुदाय ने सैकड़ों गरम जर्सियां वितरित की थीं और हिंदू स्वयं सेवक संघ ने ‘सैंडविच ड्राइव’ चलाया था। स्थानीय प्रशासन की मदद से बेघरों की दैनिक ज़रूरतों और दवाओं आदि के लिए एक दर्जन स्थानों पर एटीएम मशीनों की तरह स्वचालित ‘’पिग्गी बैंक’’ बनाए गए हैं, जहां खुदरा धन संग्रह के रूप में प्रति माह हज़ारों डालर एकत्र हो रहे हैं।

विदित हो कि वेदांती सोसाइटी सेवा दिवस के लिए भक्तजनों से डिब्बा बंद खाद्य सामग्री जुटाने और उसे हालीवुड स्थित वेदांत कार्यालय पहुंचाने का आग्रह कर रही है। ये खाद्य सामग्री लॉस एंजेल्स ‘रीजनल फ़ूड बैंक’ के ज़रिए वितरित की जाएंगी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS