ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
प्रो. पुरुलराज को अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय की समिति में मिली जगह
By Deshwani | Publish Date: 31/1/2018 3:31:36 PM
प्रो. पुरुलराज को अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय की समिति में मिली जगह

 लॉस एंजेल्स, (हिस)। अमेरिका में पेटेंट के विशेषज्ञ प्रो.आरोग्य स्वामी जोसेफ़ पुरुलराज को एक तेरह सदस्यीय अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय के ‘नेशनल इंवेंटर हाल आफ फ़ेम’ का सदस्य बनाया गया है। इनकी सेवाएं अमेरिकी पेटेंट और ट्रेड मार्क के लिए ली जाएंगी। 

 
सटेनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रो. पुरुलराज को भारत ने साल 2010 में एक भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक के रूप में पद्म भूषण से सम्मनित किया था। उनके साथ दूसरे भारतीय अमेरिकी सुमित मित्रा को भी इस सम्मान से नवाज़ा गया था। वाशिंगटन में तीन मई को एक कार्यक्रम में उन्हें इस समिति में शामिल किया जाएगा। 
 
प्रो. पुरुलराज ने प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में 77 पेटेंट काराए हैं। इनमें वायरलेस टेक्नोलॉजी से डाटा, वीडियो को हाई स्पीड पर सम्प्रेषित करने और उन्हें हासिल किए जाने के क्षेत्र में पेटेंट ख़ासा चर्चित रहा है। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS