ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
डोकलाम में सैनिकों को तैनात रखेगा चीन
By Deshwani | Publish Date: 9/1/2018 8:16:13 PM
डोकलाम में सैनिकों को तैनात रखेगा चीन

बीजिंग, (हि.स.)। चीन ने भारतीय सैन्य प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान पर उग्र रुख अपना लिया है। साथ ही कहा है कि विवादित क्षेत्र डोकलाम में अपनी सेना की तैनाती बनाए रखेगा। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
चीन ने कहा है कि डोकलाम पर कोई विवाद नहीं है और उसकी सेना वहां गश्त जारी रखेगी। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने पाकिस्तान में सैन्य अड्डा बनाने और अरुणाचल प्रदेश पर भी अपने देश का दृष्टिकोण सामने रखा है।
विदित हो कि सोमवार को जनरल रावत ने कहा था कि डोकलाम में चीनी सैनिकों की संख्या में कमी आ रही है। इस पर चीन ने कहा है कि वह अपने सैनिकों को डोकलाम से नहीं हटाने जा रहा है।
चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है,“डोकलाम चीन का इलाका रहा है और हमेशा से चीन के प्रभावी अधिकार क्षेत्र में है। इस विषय पर कोई विवाद नहीं है।”
चीनी विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, “ चीन की सीमा पर तैनात सैनिक यहां गश्त करते रहेंगे और ठिकाने भी बनाएंगे। ऐतिहासिक समझौतों और संप्रभु देश होने के नाते ऐसा करना चीन का अधिकार है।”
जनरल रावत ने सोमवार को कहा था कि भारतीय और चीनी सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के तुतिंग में भारतीय सीमा में एक सड़क बनाने की चीनी टीमों की हालिया कोशिश का मुद्दा सुलझा लिया है। 
लू ने जनरल रावत की इस टिप्पणी पर भी प्रत्यक्ष तौर से कुछ नहीं कहा, लेकिन अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को दोहराया। उल्लेखनीय है कि चीन अरुणाचल को दक्षिण तिब्बत का हिस्सा बताता रहा है।
चीनी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान में सैन्य अड्डा बनाने पर कहा, “ हमें नहीं पता कि इस बारे में बाहर क्या कहा जा रहा है। सीपीईसी का निर्माण 'बेल्ट एंड रोड' बनाने का काफी अहम हिस्सा है। इसलिए दूसरे देशों को इस बारे में ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं होनी चाहिए।”
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS