ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
ईरान में अंग्रेजी पढ़ाने पर लगी रोक
By Deshwani | Publish Date: 8/1/2018 3:06:02 PM
ईरान में अंग्रेजी पढ़ाने पर लगी रोक

तेहरान (हि.स.)। ईरान में जारी विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर वहां की सरकार ने स्कूलों में अंगेजी पढ़ाने पर रोक लगा दी है। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार एजेंसी ईरना के अनुसार, ईरान सरकार का मानना है कि अंग्रेजी शिक्षा संस्कृति पर हमला कर रही है और देश के नौनिहालों को खिलाफ भड़का रही है। इसी वजह से इस विदेशी भाषा को पढ़ाए जाने पर रोक लगा दी गई है।
यह फैसला उस समय आया जब कई इस्लामिक नेताओं ने आगाह किया कि शुरुआती शिक्षा के दौरान अंग्रेजी भाषा पढ़ाए जाने से उनके देश में पाश्चात्य "सांस्कृतिक घुसपैठ" हो रही है।
 
ईरान के एक वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस्लामिक नेताओं के इस बयान के बाद प्राथमिक स्तर पर अंग्रेजी पढ़ाने जाने पर रोक लगा दी गई है। उच्च स्तरीय शिक्षा समिति के प्रमुख मेहदी नाविद-अधम ने कहा, "सरकारी या गैर-सरकारी स्कूलों के आधिकारिक पाठ्यक्रम में अंग्रेजी पढ़ाया जाना अब नियम के खिलाफ होगा। प्राथमिक स्तर पर ऐसी शिक्षा दिए जाने से शुरुआती स्तर पर छात्र ईरानी संस्कृति को दूर होते जाएंगे।"
विदित हो कि ईरान के स्कूलों में अभी तक अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत 12 से 14 साल के बीच हुआ करती थी, लेकिन कुछ प्राइमरी स्कूल बेहद कम उम्र में ही अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत कर देते थे। मिडिल स्कूल के कुछ बच्चे अपने स्कूल में पढ़ाई करने के बाद किसी निजी भाषा संस्थान में अंग्रेजी की पढ़ाई किया करते थे, जबकि संपन्न घरों के ज्यादातर बच्चे गैर-सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी शिक्षा हासिल किया करते थे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS