ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
‘ बेनजीर की हत्या के लिए मुशर्रफ जिम्मेदार ’
By Deshwani | Publish Date: 28/12/2017 4:10:00 PM
‘ बेनजीर की हत्या के लिए मुशर्रफ जिम्मेदार ’

इस्लामाबाद, (हि.स.)। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को उनकी मां बेनजीर की हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

 

समाचार पत्र डॉन के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की दसवीं पुण्यतिथि पर गढ़ी खुदाबख्श में उनके बेटे बिलवाल ने कहा कि ट्रिगर दबाने वाले से ज्यादा दोषी वह व्यक्ति था, जिसने उनकी सुरक्षा कवच को हटाया।

 

बेकाबू होती भीड़ के समक्ष बिलावल ने कहा कि मुशर्रफ ने उनकी मां को धमकी दी थी कि वह तभी तक सुरक्षित हैं, जब तक सुरक्षा घेरा उनके चारों तरफ मौजूद है और इसे कम या ज्यादा करना उनके हाथ में है। विदित हो कि 27 दिसंबर को ही लियाकत बाग के पास एक चुनावी रैली में बेनजीर की हत्या कर दी गई थी। 

 

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी ऑपरेशन में मारे गए ओसामा बिन लादेन ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या करवाई थी। अल कायदा प्रमुख अफगानिस्तान में बैठकर सारे घटनाक्रम पर नजर रख रहा था। पाक खुफिया एजेंसी आइएसआइ को पहले ही साजिश का पता चल गया था। 

 

इस मामले में गृह मंत्रालय को आगाह करके कहा गया था कि बेनजीर के साथ तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ व जमीयत उलेमा-ए इस्लाम फजल के प्रमुख फजलुर रहमान उसके निशाने पर हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS