ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
जाधव को तत्काल फांसी का कोई खतरा नहीं : पाकिस्तान
By Deshwani | Publish Date: 22/12/2017 6:20:50 PM
जाधव को तत्काल फांसी का कोई खतरा नहीं : पाकिस्तान

इस्लामाबाद, (हि.स.)। पाकिस्तान ने इन कयासों को खारिज किया कि भारतीय कैदी को तत्काल फांसी का कोई खतरा नहीं है। ऐसी चर्चा थी कि कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी सोमवार को उनसे अंतिम मुलाकात करेंगी।

समाचार पत्र डॉन के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने कहा, “उन्हें हम अभी फांसी नहीं देंगे। जाधव की मां और पत्नी को उनसे मुलाकात की अनुमति पूरी तरह मानवीय आधार पर दी गई है। मुलाकात का यह अवसर इस्लामी परंपराओं के मद्देनजर उपलब्ध कराया जा रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि जाधव की अपनी मां और पत्नी से मुलाकात विदेश मंत्रालय में होगी। पाकिस्तान कमांडर उनकी मां और पत्नी की मीडिया से बात कराने की अनुमति देने को तैयार है। वह इस संबंध में भारत के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने 47 साल के जाधव को जासूसी और आतंकवाद के आरोप में अप्रैल में मौत की सजा सुनाई थी। इसके बाद मई में भारत अंतरराष्ट्रीय न्यायालय चला गया, जिसने उनकी फांसी पर रोक लगा दी। अभी अंतिम फैसला लंबित है।







 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS