ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका हाफिज की पार्टी की पार्टी को डाल सकता है आतंकी सूची में
By Deshwani | Publish Date: 22/12/2017 3:57:09 PM
अमेरिका हाफिज की पार्टी की पार्टी को डाल सकता है आतंकी सूची में

वाशिंगटन, (हि.स.)। अमेरिका पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर राहत देने के मूड में नहीं लग रहा है। आतंकी सरगना हाफिज़ सईद की राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग समेत कई अन्य पाकिस्तानी संगठनों को अमेरिका आतंकी सूची में डालने की योजना बना रहा है और यह कार्रवाई वह जल्द कर सकता है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

 

सूत्रों के अनुसार, भारत की अपील पर गौर करते हुए अमेरिका कई पाकिस्तानी संगठनों को आतंकी संगठन मान रहा है। विदित हो कि हाल ही में नई दिल्ली में इुई भारत और अमेरिका के बीच एक बैठक में इस बात की अपील की गई थी।

 

अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका का अच्छा साथी है, लेकिन अमेरिका की हमेशा कोशिश है कि वह आतंकवाद को खत्म करे। हालांकि, अधिकारी ने साफ तौर पर किसी पाकिस्तानी संगठन का नाम नहीं लिया। लेकिन पिछले कुछ दिनों में हाफिज़ सईद की राजनीतिक गतिविधियों पर अमेरिका की सख्ती कुछ ऐसे ही संकेत दे रही है।

 

हाल ही में जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद के 2018 आम चुनाव में हिस्सा लेने की संभावनाओं के मद्देनजर अमेरिका ने चिंता जताई थी। हालांकि मिल्ली मुस्लिम लीग अभी तक निर्वाचन आयोग के तहत पंजीकृत नहीं हुआ है जिसके बैनर तले हाफिज चुनाव लड़ना चाहता है।

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS