ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
ऑस्ट्रेलिया में उत्तर कोरियाई एजेंट गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 17/12/2017 4:44:01 PM
ऑस्ट्रेलिया में उत्तर कोरियाई एजेंट गिरफ्तार

मेलबर्न, (हि.स.)। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने उत्तर कोरिया के एक खतरनाक एजेंट को गिरफ्तार किया है। वह मिसाइल के कलपुर्जे और कोयले की कालाबाजारी करने की फिराक में था।

 

ऑस्ट्रेलयाई संघीय पुलिस के सहायक आयुक्त नील गॉगन ने कहा कि आरोपी चान हान चोई (59) कोरियाई मूल का नागरिक है और वह 30 वर्ष से अधिक समय से ऑस्ट्रेलिया में रह रहा है। उसे सिडनी के उपनगर ईस्टवुड से कल गिरफ्तार किया गया। 

 

पुलिस ने यह भी कहा कि यह व्यक्ति अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में मिसाइलों, पुर्जे और विशेष चीजों की बिक्री का प्रबंध कर प्योंगयांग के लिए करोड़ों डॉलर जुटा रहा था। वह देश से कोयला इंडोनेशिया और वियतनाम पंहुचाने की कोशिश भी कर रहा था। उसे लगता था कि वह देश हित में ऐसा कर रहा है। 

 

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दलाली के लिए एन्क्रिप्टेड संचार का इस्तेमाल किया और जनसंहार वाले हथियारों की आपूर्ति पर बातचीत भी की।यह पहला व्यक्ति है जिसपर ऑस्ट्रेलिया के ‘वेपंस ऑफ मास डिस्ट्रिक्शन एक्ट’ के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में उसे अधिकतम 10 साल तक की कैद हो सकती है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS