ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
एरिज़ोना में मुस्लिम छात्रों के लिए बनाया गया इबादत केंद्र
By Deshwani | Publish Date: 17/12/2017 3:21:12 PM
एरिज़ोना में मुस्लिम छात्रों के लिए बनाया गया इबादत केंद्र

लॉस एंजेल्स, (हि.स.)। अमेरिका में भले ही कट्टर इस्लामबाद विरोध हो रहा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मुस्लिम ही नहीं, अन्यान्य धर्मावलंबियों की आस्था के प्रति सजग हैं और उनके रस्मों रिवाज का सम्मान करते हैं। 

एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी ने मुस्लिम समुदाय के धार्मिक रस्मों रिवाज के मद्देनजर अल्लाह की इबादत के लिए यूनिवर्सिटी के अंदर सामान्य टॉयलेट से हट कर महिला पुरुषों के लिए अलग-अलग वजू केंद्र बना दिए गए हैं। इन केंद्रों में शुक्रवार से मुस्लिम छात्र-छात्राओं का आना-जाना शुरू हो गया है। इससे पहले मियामी, ओरेगन और ओहायो यूनिवर्सिटी में मुस्लिम छात्र-छात्राओं के लिए वजू केंद्र और अलग से इबादत गृह बनाए गए थे। 

एरिज़ोना यूनिवर्सिटी के छात्र और सामुदायिक सेवाओं के अधिकारी ब्रुईस नेवल के अनुसार मुस्लिम छात्र संगठनों की ओर से यह मांग काफी पहले से की जा रही थी कि अल्लाह की इबादत गृह और अलग से वजू केंद्र बनाए जाएं ताकि छात्र-छात्राएं मुस्लिम रस्मों रिवाज के अनुरूप अपने पांव, हाथ, चेहरे आदि को साफ कर सकें और शांति से खुदा की इबादत कर सकें। 

एरिज़ोना यूनिवर्सिटी की एक मुस्लिम छात्रा महलीज ज़ारा ने एरिज़ोना यूनिवर्सिटी में उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष ज़ाहिर करते हुए कहा है कि उन्हें ऐसी ही जगह चाहिए थी, जहां अलग से वूजु और इबादत के लिए व्यवस्था हो।

विदित हो कि अमेरिका के पश्चमी में स्थित एरिज़ोना राज्य में मुस्लिम समुदाय की तादाद एक प्रतिशत बताई जाती है। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS