ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की तीन परियोजनाओं पर लगा ग्रहण
By Deshwani | Publish Date: 5/12/2017 6:08:23 PM
चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की तीन परियोजनाओं पर लगा ग्रहण

इसलमाबाद, (हि.स.)। चीन - पाकिस्तान आर्थिक गलियारे से संबंधित पाकिस्तान की कुछ सड़क परियोजनाओं पर फिलहाल ग्रहण लग गया है। चीन ने अगले दिशा निर्देश मिलने तक इन परियोजनाओं का वित्त पोषण बंद कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

 

समाचार पत्र डॉन के अनुसार, इस निर्णय से राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकार की करीब एक खरब रुपये की लगत वाली परियोजनाएं प्रभावित हो सकती हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितनी परियोजनाएं प्रभावित होंगी, लेकिन कम से कम तीन परियोजनाओं में देर हो सकती है।

 

चीनी धन नहीं मिलने से प्रभावित होने वाली सड़क परियोजनाओं में 81 अरब रुपये की लागत वाली डेरा इस्माइल-झोब रोड (210 किमी.) और खुजदार-बसिमा रोड शामिल हैं। इस सड़क के निर्माण पर करीब 19.76 अरब रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसके अलावा कोराकोरम राजमार्ग के शेष बचे भाग के निर्माण पर 8.5 अरब रुपये व्यय किए जाएंगे। यह राजमार्ग राजकोट से थकोट तक नहीं बन पाया है।

 

विदित हो कि ये तीनों परियोजनाएं पहले सरकारी विकास कार्यक्रम में शामिल थीं, लेकिन दिसंबर, 2016 में इसे चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का हिस्सा बना दिया गया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS