ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान में ‘हिन्दुस्तान जिंदाबाद’ लिखने पर युवक को जेल
By Deshwani | Publish Date: 5/12/2017 4:45:46 PM
पाकिस्तान में ‘हिन्दुस्तान जिंदाबाद’ लिखने पर युवक को जेल

इस्लामाबाद, (हि.स.)। पाकिस्तान में अपने घर की दीवार पर हिन्दुस्तान जिंदाबाद लिखने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और उस पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
 
खैबर-पख्तूनख्वा के रहने वाले इस युवक को हिंदुस्तान के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित करना सचमुच महंगा पड़ गया है। समाचार पत्र ‘द डेली एक्सप्रेस’ के अनुसार, हरीपुर के नारा अमाजई इलाके स्थित एक घर की दीवार पर 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' लिखा हुआ था। यह देखकर स्थानीय नागरिकों ने आपत्ति जताई। कुछ ने इसकी शिकायत पुलिस में की। इसके बाद युवक को गिरफ्तार किया गया।
 
पुलिस के अनुसार, साजिद शाह के खिलाफ पाकिस्तानी दंड संहिता की धारा 505 के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय लोगों ने शाह से इस नारे को मिटाने को कहा। कुछ लोगों ने दीवार पर लिखे नारे की तस्वीरें खीचीं और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ईमेल कर दीं।
 
थाना प्रभारी (एसएचओ) ने कहा कि ऊपर से आदेश आने के बाद उन्होंने युवक को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। 
 
विदित हो कि हिंदुस्तान और हिंद शब्द का प्रयोग अक्सर अरबी तथा ईरानी लोग दक्षिण एशिया के लिए किया करते थे। 1947 में विभाजन के बाद से अब सामान्यत: इसका भारत के संदर्भ में प्रयोग होता है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS