ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
झारखंड
संवेदनशील होने पर महिलाओं से जुड़े अपराध में आएगी कमी : महुआ माजी
By Deshwani | Publish Date: 13/2/2017 4:18:40 PM
संवेदनशील होने पर महिलाओं से जुड़े अपराध में आएगी कमी : महुआ माजी

हजारीबाग,  (हि.स.)। संवेदनशीलता के साथ काम करने पर महिलाओं पर होने वाले अपराध कम किए जा सकते हैं । मानव तस्करी, कन्या भ्रूण हत्या, डायन प्रताड़ना, बलात्कार, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना जैसी कई समस्याएं आए दिन सामने आती हैं। ऐसे मामलों में संवेदनशीलता के साथ काम किए जाने की जरूरत है । सोमवार को यह बातें महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ महुआ माजी ने कहीं। वह महिलाओं पर होने वाले अपराध के अनुसंधान एवं इनमें कमी लाने के उद्देश्य को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग और डीपीआर एंड डी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर राज्यीय सेमिनार में बोल रही थीं।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को प्रशिक्षण से जोड़कर तथा उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाकर उनके खिलाफ होने वाले अपराध कम किये जा सकते हैं। उन्होंने समस्याओं से निबटने और जरूरतमंदों के साथ ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने पर जोर दिया। झारखंड पुलिस एकेडमी में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में झारखंड एवं छत्तीसगढ़ की महिला पुलिस पदाधिकारी भाग ले रहीं हैं । कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डा महुआ मांजी ने कहा कि उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे कई मामलों में लड़कियों को आगाह करें ताकि सोशल साइट से गुमराह न हों और अपराधी प्रवृत्ति के युवाओं का शिकार न बनें । एकेडमी के डीएसपी शशि प्रकाश ने बताया कि महिला पुलिस पदाधिकारियों का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 फरवरी तक चलेगा ।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS