ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पैसेंजर ट्रेनों की तर्ज पर समय-सारणी से पूर्व मध्य रेल चला रहा स्पेशल पार्सल ट्रेन, कम मात्रा वाली सामग्री भी मंगा सकेंगे छोटे व्यापारी
By Deshwani | Publish Date: 19/4/2020 6:27:09 PM
पैसेंजर ट्रेनों की तर्ज पर समय-सारणी से पूर्व मध्य रेल चला रहा स्पेशल पार्सल ट्रेन, कम मात्रा वाली सामग्री भी मंगा सकेंगे छोटे व्यापारी

हाजीपुर। उमेश काश्यप। कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में पूर्व मध्य रेल द्वारा निरंतर सहयोग जारी है। इसी कड़ी में लोगों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे पैसेंजर ट्रेनों की तर्ज पर समय-सारणी को फॉलो करते हुए स्पेशल माल गाड़ियों का परिचालन कर रहा है। खास बात यह है कि इस स्पेशल परिचालन के दौरान कम मात्रा में माल मंगाने वाले छोटे व्यापारी भी लाभांवित हो सकेंगे।


आम लोगों के व्यापक स्वास्थ्य हित को देखते हुए 03 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन है। ऐसे में एक कदम आगे बढ़ते हुए आम लोगों को छोटी-छोटी आवश्यकता की चीजों की कमी नहीं हो, इसके लिए भारतीय रेल द्वारा छोटे व्यापारियों की सुविधा हेतु 03 मई तक देश के 58 रेलमार्गों पर लगभग 109 पार्सल स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है। खास बात यह है कि इनका परिचालन पैसेंजर ट्रेनों की तर्ज पर समय-सारणी निर्धारित करते हुए किया जा रहा है फलतः इसकी लोकप्रियता एवं उपयोगिता दोनों बढ़ी हैं। 


उक्त जानकारी देते हुए सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया किइस दौरान पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से लगभग 29 पार्सल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। ये पार्सल ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू जैसे देश के अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों तक कम मात्रा वाली वस्तुओं के परिवहन में अपनी उल्लेखनीय भूमिका रही है। जिससे लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को आवश्यकता की सभी वस्तुओं मुहैया हो सकी हैं। 


लॉकडाउन के प्रारंभ से अब तक पूर्व मध्य रेल द्वारा इन विशेष पार्सल ट्रेनों से 1.28 टन आवश्यक दवाएं तथा चिकित्सा उपकरणों का परिवहन किया गया। आम लोगों की सुविधाा के मद्देनजर ये सुविधाएं लॉकडाउन के अंत तक जारी रहेंगी।

विदित हो कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के कारण सम्पूर्ण लॉकडाउन अवधि में आवश्यक वस्तुओ के परिवहन के लिए मालगाड़ियों का तो परिचालन किया ही जा रहा है। परंतु कम मात्रा वाली सामग्री के परिवहन के लिए पार्सल स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही है। इसी क्रम में छोटे-छोटे व्यापारियों, स्वयंसेवी संगठनों को सुविधाजनक तथा वैकल्पिक माल परिवहन की सुविधा प्रदान कराते हुए पार्सल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS