ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मुठभेड़ में एक नक्सली घायल, इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, बाकी फरार
By Deshwani | Publish Date: 24/6/2019 1:58:08 PM
मुठभेड़ में एक नक्सली घायल, इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, बाकी फरार

अरनिया/ हाजीपुर। वैशाली जिले के महनार प्रखंड के महिंदवाड़ा गांव के पास नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में एक नक्सली को गोली लग गयी है। वहीं, एक नक्सली के मौके से फरार होने की सूचना है। घायल नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

 
जानकारी के मुताबिक, वैशाली जिले के महनार प्रखंड के महिंदवाड़ा गांव के पास आज सुबह करीब आठ बजे एसटीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। बताया जाता है कि नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर महनार थाने की पुलिस के साथ एसटीएफ की टीम महनार प्रखंड के महिंदवाड़ा गांव के रामशरण राय कॉलेज के पास पहुंची। नक्सलियों की ओर से फायरिंग किये जाने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। दोनों ओर से फायरिंग होने के दौरान गोली लगने से एक नक्सली घायल हो गया। घायल नक्सली जंदाहा थाना क्षेत्र के महिषौर गांव निवासी मोहम्मद एजाज बताया जा रहा है। वहीं, उसका साथी विजय साहनी उर्फ राजा साहनी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। इस घटना के बाद महनार और जंदाहा थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
 
इस अभियान में सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष सफीर आलम, एएसआई हकीमुद्दीन खान, अवधेश प्रसाद सिंह सहित पुलिस बल के साथ माओवादी अभियान के एसपी सूर्यकांत सिंह मुठभेड़ में थे। मुठभेड़ में घायल हुए नक्सली मोहम्मद एजाज को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जंदाहा पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS