ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
झारखंड
कामडारा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी की अहर्ता पूरी नहीं कर पाया
By Deshwani | Publish Date: 15/7/2017 10:39:56 AM
कामडारा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी की अहर्ता पूरी नहीं कर पाया

गुमला, (हि.स.)। कामडारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कामडारा को लगभग दस वर्ष पूर्व ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) का दर्जा मिल चुका है। इसके बावजूद सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण आज तक सीएचसी की अहर्ता पूरी नहीं हो पाई है।
सीएचसी कामडारा अपनी आधारभूत संरचना और मानव संसाधन की घोर कमी के कारण सिर्फ कागजों पर ही चल रही है। सीएचसी कामडारा में मरीजों के इलाज के लिए 30 बेड होने चाहिए लेकिन आज भी मात्र छह बेड ही उपलब्ध हैं । अस्पताल मे मरीजों की देखभाल के लिये चार स्टाफ नर्स (जीएनएम) की आवश्यकता है लेकिन सभी पद रिक्त हैं। 
अस्पताल में मरीजों की जांच के लिए लैब टेक्निशियन, बीपीएम, कम्प्यूटर ऑपरेटर और ड्रेसर का पद रिक्त है। अस्पताल मे दो वाहन मुहैया कराए गए थे लेकिन दोनों चालकों के पद रिक्त पड़े हुए हैं। 
कामडारा प्रखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कुल 19 स्वास्थ्य उपकेन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिसकी देखरेख के लिए कुल 38 एएनएम की आवश्यकता है परंतु फिलहाल मात्र नौ एएनएम और 19 एनआरएचएम के भरोसे ही केंद्र संचालित हो रहा है । इतना ही नहीं, कामडारा प्रखंड में सिर्फ चिकित्सा प्रभारी को छोड़ अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के रहने के लिये क्वार्टर तक की व्यवस्था नहीं है। 
अस्पताल मुख्य पथ के निकट होने के बावजूद चाहरदीवारी नहीं है। इसके कारण हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है । इस संदर्भ मे चिकित्सा प्रभारी डॉ. मानकी कृष्ण मोहन शाही से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कामडारा को वर्ष 2007 मे सीएचसी का दर्जा मिला था परंतु सीएचसी की सभी अहर्ता नगण्य है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS