गोपालगंज
बकाया पैसा मांगने पर इंजीनियर ने ठेकेदार को जिंदा जलाया, जांच के लिए एसआईटी गठित
By Deshwani | Publish Date: 30/8/2019 12:14:13 PM
बकाया पैसा मांगने पर इंजीनियर ने ठेकेदार को जिंदा जलाया, जांच के लिए एसआईटी गठित

गोपालगंज। गोपालगंज से दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है जहां जल संसाधन विभाग के ठेकेदार रमाशंकर सिंह को विभाग के चीफ इंजीनियर के अवास पर जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं ठेकेदार के परिजनों ने इंजीनियर पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन कर दिया गया है।

 
मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि विभाग का चीफ इंजीनियर 60 लाख रूपए के बकाए के भुगतान के बदले 15 लाख रूपए घूस की मांग कर रहे थे। जब ठेकेदार रमाशंकर सिंह ने रिश्वत की रकम देने से मना कर दिया तो उनके शरीर पर तेल छिड़क उनकी हत्या कर दी गई। वहीं इस घटना के बाद से चीफ इंजीनियर सहित जल संसाधन विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौके से फरार हो गए हैँ।
 
वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 को कई घंटों तक जाम रखा जिसकी वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हंगामा कर रहे लोगों के द्वारा चीफ इंजीनियर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक राशिद जमा ने बताया कि मृतक ठेकेदार रमाशंकर सिंह के परिजनों द्वारा इस बावत प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS