बिहार
गोपालगंज में भोजपुरी गायक विजय बिहारी की गोलीमार हत्या, सड़क जाम
By Deshwani | Publish Date: 20/8/2017 6:24:19 PM
गोपालगंज में भोजपुरी गायक  विजय बिहारी की गोलीमार हत्या, सड़क जाम

गाेपालगंज। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ-कुसौंधी पथ पर मीरगंज थाना क्षेत्र के सिंगहा मोड़ के समीप पुलिया के पास अपराधियों ने भोजपुरी गायक विजय बिहारी की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधी गायक का लैपटॉप तथा अन्य सामान लेकर फरार हो गए। खबर पाकर ग्रामीण उग्र हो गए। ग्रामीणों ने शुक्रवार को शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया।
गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के सिमराव पंचायत के मुड़ गांव निवासी हरिराम चौधरी के पुत्र विजय कुमार यादव उर्फ विजय बिहारी इलाके के प्रसिद्ध भोजपुरी गायक थे। मीरगंज नगर के हथुआ- शनिचरा मोड़ के समीप मां सीरीज कैसेट नाम से स्टूडियो था।
गुरुवार की रात करीब नौ बजे विजय बिहारी दुकान बंद कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। सिंगहा मोड़ के समीप स्थित पुलिया के पास पहुंचे थे कि अपराधियों ने बाइक रोककर गोली मार दी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS