ब्रेकिंग न्यूज़
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब की जेनरल बॉडी मीटिंग में अगले अध्यक्ष के लिए सुजीत कुमार सिंह व सचिव के लिए सुधीर गुप्ता का नाम पर बनी सहमतिजीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजित
बिहार
बिहार: गया में दिनदहाड़े एसबीआई बैंक से 16 लाख की लूट, लॉकर की चाबी नहीं मिली तो कैश काउंटर से उड़ाए रुपए
By Deshwani | Publish Date: 19/5/2022 10:05:22 PM
बिहार: गया में दिनदहाड़े एसबीआई बैंक से 16 लाख की लूट, लॉकर की चाबी नहीं मिली तो कैश काउंटर से उड़ाए रुपए

पटना। गया के गुरारु थाना क्षेत्र में बैंक डकैती हुई है। गुरुवार करीब साढ़े 10 बजे छह हथियार बंद अपराधी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से 16 लाख रुपये लूट लिए। अपराधियों ने बैंक में मौजूद कस्टमर और बैंक के कर्मियों के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया। यही नहीं बैंक कर्मियों की डकैतों ने धुनाई भी की। अचरज की बात है कि बाजार में बैंक डकैती की घटना को अंजाम देकर अपराधी बाइक से बड़े ही आसानी से चलते भी बने। लेकिन इस बात का अंदाज बैंक के बाहर आते-जाते लोग या आसपास के दुकान के लोगों को नहीं हुई।





बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वह बैंक व सड़क मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज निकलवाने में जुट गई है। साथ ही बैंक कर्मियों व अधिकारियों से पूछताछ में जुटी है। इधर गुरारु थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन-पूछताछ में जुट गए हैं। पुलिस के वरीय अधिकारी भी जिला मुख्यालय से गुरारु के लिए रवाना हो चुके हैं। फिलहाल कोई भी अधिकारी इस घटना के बाबत कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं।




अपराधियों के कुछ साथी बैंक के दूसरे कैशियर के पास चले गए और उससे भी चाबी मांगी लेकिन उसने भी चाबी नहीं दी। जयंत ने बताया कि इस बीच सेफ की चाबी को हमलोगों ने फेंक कर छिपा दिया था। इसकी वजह से डकैत सेफ की चाबी नहीं ले सके। सेफ की चाबी जब नहीं मिली तो वे कैश काउंटर पर रखे रुपये ही उठा ले गए। इस घटना को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने बैंक के अंदर मौजूद ग्राहकों का मोबाइल भी छीन लिया था। बैंक के अंदर वे न तो किसी को आने दे रहे थे और न ही जाने दे रहे थे। डकैतों ने पूरी घटना को सात मिनट के अंदर अंजाम देकर चलते बने।




गुरारु बाजार स्थित एसबीआई के कैशियर जयंत कुमार ने बताया कि बैंक में गुरुवार को अक्सर भीड़ रहती है। हमलोग सेफ से करीब 16 लाख रुपये निकाल कर काउंटर पर रख कर काम कर रहे थे। करीब साढ़े दस बजे छह की संख्या में हथियार बंद बदमाश सीधे हमारे पास आए सेफ की चाबी मांगने लगे। इस पर हमने कहा कि चाबी हमारे पास नहीं रहती है। इस पर वे कहने लगे कि चाबी नहीं दोगे तो गोली मार देंगे। फिर हमने चाबी नहीं दी तो वे मार-पिटाई करने लगे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS