ब्रेकिंग न्यूज़
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब की जेनरल बॉडी मीटिंग में अगले अध्यक्ष के लिए सुजीत कुमार सिंह व सचिव के लिए सुधीर गुप्ता का नाम पर बनी सहमतिजीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजित
बिहार
पूर्व जिलापार्षद समेत पांच नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 13/5/2019 10:21:03 AM
पूर्व जिलापार्षद समेत पांच नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इमामगंज। गया जिले के डुमरिया थाने के बोधिबिगहा गांव में पूर्व एमएलसी अनुज सिंह के पैतृक घर को पिछले 27 मार्च को नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी के सदस्यों ने विस्फोट कर उड़ा दिया था। इस मामले में पुलिस ने क्षेत्र से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक जिला पार्षद के पूर्व सदस्य भी शामिल है। 

 
वहीं, पिछले 13 अप्रैल को डुमरिया थाना क्षेत्र के आदरचक गांव में पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए भाकपा माओवादियों ने रघु उर्फ रघुनंदन उर्फ रवींद्र भोक्ता की हत्या कर दी थी। इस मामले में एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।  सहायक पुलिस अधीक्षक सह इमामगंज पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।
 
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में डुमरिया थाने के कचनार गांव के सत्येंद्र सिंह भोक्ता, कोकना गांव के रहने वाले टुनटुन भोक्ता व सत्येंद्र भोक्ता, मंझौली गांव के गिरजा पासवान, उचौलिया गांव के रहनेवाले पूर्व जिला पार्षद रंजीत पासवान शामिल हैं। इसके अलावा रघु रवींद्र की हत्या के मामले में नामजद अभियुक्त दीना पासवान को गिरफ्तार किया गया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS