ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
सलमान के कर‍ियर को बुलंदी देने वाले प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्या का न‍िधन
By Deshwani | Publish Date: 21/2/2019 2:12:17 PM
सलमान के कर‍ियर को बुलंदी देने वाले प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्या का न‍िधन

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म प्रोड्सूर राजकुमार बड़जात्या का आज सुबह न‍िधन हो गया है। मुंबई के एच.एन. र‍िलायंस अस्पताल में प्रोड्सूर ने अंत‍िम सांस ली। राजश्री प्रोडक्शन के माल‍िक, फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या के प‍िता राजकुमार बड़जात्या ने ह‍िंदी स‍िनेमा में लंबे वक्त तक योगदान द‍िया। उनके न‍िधन से स‍िने जगत में शोक की ल‍हर है।

 
फिल्म इंडस्ट्री में राज बाबू के नाम से लोकप्रिय राजकुमार बड़जात्या के बेटे सूरज बड़जात्या ने सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया की सफलता के साथ राजश्री बैनर की दिशा बदली थी। पारिवारिक फिल्मों के निर्माण के अग्रणी राजश्री बैनर की फिल्मों में बतौर निर्माता राजकुमार बड़जात्या ने हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने शोकाकुल परिवार में बेटे सूरज के साथ पत्नी सुधा को छोड़ गए हैं। राजश्री की स्थापना करने वाले तारा चंद बड़जात्या की विरासत को उनके तीन बेटों ने आगे बढ़ाया, जिनमें राजकुमार बड़जात्या के साथ अजित कुमार बड़जात्या और कमल बड़जात्या थे। 
 
 
राजकुमार बड़जात्या के निधन की खबर से बालीवुड में शोक की लहर छा गई और सोशल मीडिया पर उनको श्रद्धांजलि दी जा रही है। राजश्री की मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन और हम साथ साथ हैं जैसी फिल्मों में काम कर चुके मोहनीश बहल ने लिखा है कि वे आज अपनी मां नूतन की बरसी का शोक मना रहे हैं और आज ही उनको एक ऐसे आदमी के निधन का समाचार मिला, जो उनके लिए पिता तुल्य था। मोहनीश ने इसे दोहरा सदमा कहा है। सलमान खान को लेकर उनकी टीम की ओर से कहा गया है कि वे भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन राजकुमार बड़जात्या के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कोशिशें जारी हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS