ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका' को हाई कोर्ट ने दी हरी झंडी, याचिका की खारिज
By Deshwani | Publish Date: 24/1/2019 5:43:23 PM
कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका' को हाई कोर्ट ने दी हरी झंडी, याचिका की खारिज

मुंबई। कंगना रनौत की अपकमिंग रिलीज 'मणिकर्णिका : क्वीन ऑफ झांसी' फिल्म रिलीज होने का रास्ता साफ हो गया है। मुंबई हाई कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से मना कर दिया।

 
मुंबई के निवासी विवेक तांबे ने हाई कोर्ट में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की याचिका दायर की थी। याचिका में फिल्म पर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई से जुड़े ऐतिहासिक तत्थों से विपरीत होने का आरोप लगाया गया था। 
 
याचिकाकर्ता विवेक तांबे का कहना है कि जो चित्रण रानी लक्ष्मीबाई का किया गया है उससे उनकी छवि खराब हो सकती है। कोर्ट से गुजारीश की गयी थी फिल्म पर रोक लगाई दी जाए। फिल्म 'मणिकर्णिका' में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत निभा रही हैं। 
 
बता दें कि फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे सीनियर एक्टर मनोज कुमार ने कहा कि 'मणिकर्णिका' फिल्म बहुत अच्छी बनी है। इस फिल्म के साथ इतिहास के पन्नों में सोई हुई रानी लक्ष्मीबाई फिर लोगों के सामने आ जाएंगी। 
 
हर-हर महादेव के जयघोष के साथ कंगना रनौत पूरी फिल्म में इस बात का एहसास दिलाती हैं कि रानी लक्ष्मीबाई का किरदार करने के लिए ही वह बनी थीं। कंगना की तारीफ करते हुए मनोज कुमार ने कहा कि फिल्म को कंगना ने पूरी तरह से जिया है और महारानी लक्ष्मीबाई के किरदार को बखूबी निभाया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS