ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
बॉक्स ऑफिस पर सिम्बा का दूसरा वीकेंड, रणवीर सिंह और रोहित का धमाल जारी
By Deshwani | Publish Date: 8/1/2019 3:00:21 PM
बॉक्स ऑफिस पर सिम्बा का दूसरा वीकेंड, रणवीर सिंह और रोहित का धमाल जारी

नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर सिम्बा का धमाल जारी है। फिल्म को रिलीज हुए दस दिन हो गए हैं और अभी भी यह फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। पहले सप्ताह के बाद दूसरे वीकेंड पर भी फिल्म ने जोरदार प्रदर्शन किया है।

 
सिम्बा ने पहले सप्ताह में शुक्रवार 20.72 करोड़ रुपये, शनिवार 23.33 करोड़ रुपये, रविवार 31.06 करोड़ रुपये, सोमवार 21.24 करोड़ रुपये, मंगलवार 28.19 करोड़ रुपये, बुधवार 14.49 करोड़ रुपये और गुरुवार को 11.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस तरह से पहले सप्ताह में फिल्म ने 150.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
 
दूसरे सप्ताह में भी सिम्बा ने जोरदार शुरुआत की। शुक्रवार 9.02 करोड़ रुपये, शनिवार 13.32 करोड़ रुपये और रविवार को 17.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से दस दिनों में कुल कलेक्शन 190.64 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म तेजी से 200 करोड़ के नजदीक पहुंच गई है और संभव है कि यह फिल्म 250 करोड़ रुपये के आंकड़े तक भी पहुंच जाए।
 
सिम्बा अब रणवीर सिंह के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर पद्मावत (2018), दूसरे नंबर पर सिम्बा (2018) और तीसरे नंबर पर बाजीराव मस्तानी (2015) है।
 
सिम्बा अब फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर चेन्नई एक्सप्रेस (2013), दूसरे नंबर पर गोलमाल अगेन (2017) और तीसरे नंबर पर सिम्बा (2018) है। आने वाले दिनों में सिम्बा नंबर वन बन सकती है।
 
डब फिल्म केजीएफ को अभी भी दर्शक मिल रहे हैं। इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले सप्ताह में 21.45 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 11.50 करोड़ रुपये और तीसरे वीकेंड पर 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 17 दिनों में यह फिल्म अब तक 37.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS