ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को फिल्म हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
By Deshwani | Publish Date: 17/8/2018 1:19:29 PM
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को फिल्म हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का कल शाम लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। उनका 11 जून से एम्स में इलाज चल रहा था। इस मौके पर देश की तमाम फिल्मी हस्तियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह ढ़ता के प्रतिमान थे। उन्होंने ट्वीट में कहा, अटलजी आपके कुछ अनमोल क्षणों को साझा कर यादों में ताजा कर गौरवांवित महसूस कर रही हूं। वह एक कद्दावर नेता और एक सच्चे राजनेता थे तथा ढ़ता के प्रतीक थे। वह विरोधियों के साथ भी द्वेष की भावना नहीं रखते थे।

फिल्मकार सुभाष घई ने वाजपेयी को एक विचारक, कवि, वक्ता, राजनेता और देशभक्त बताया। उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि हमारे नेता उनके दिखाये राष्ट्रनिर्माण के मार्ग का अनुसरण करेंगे। वह अटल नहीं, अमर हैं। वहीं बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने वाजपेयी के निधन पर शोक जाहिर किया, उन्होंने लिखा, भावपूर्ण श्रद्दांजलि ; एक महान नेता, प्रख्यात कवि, अद्भुत वक्ता व प्रवक्ता, मिलनसार व्यक्तित्व।

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी ने सोशल मीडिया पर वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के दूरदर्शी विचार और देश के लिए योगदान अपूर्व थे। देश उन्हें हमेशा याद रखेगा। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। अभिनेता अजय देवगन ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह सर्वाधिक सम्मानीय नेता थे।

क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। क्रिकेट इरफान पठान ने कहा, देश को दो दिन में दोहरी क्षति हुई है। वाजपेयी जी एक महान नेता और सबके चहते प्रधानमंत्री थे। वर्ष 2004 में उन्हें वाजपेयी जी से उनके आवास पर मुलाकात का अवसर प्राप्त हुआ था।

अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा, वह महानता की विरासत को छोड़कर गए हैं, वाजपेयी के दुखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं,ईश्वर उनकी आत्मा शांति दे। ओमशंति। अभिनेत्री प्रणीति चोपड़ा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, वाजपेयी की यादें और उनका देश को दिया गया नेतृत्व हमेशा याद रखेगा। वह हमारे दिल में हमेशा जीवित रहेंगे।

अभिनेता सुधीर बाबू ने कहा, हमने एक महान व्यक्तित्व को खो दिया। वह एक दूरदर्शी प्रधानमंत्री, सम्मानित सांसद, प्रख्यात जनसेवक, कविहृदय थे। अभिनेता राणा दुगबती ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, आज हमने अटल जी के रूप में एक महान राजनेता, कवि और वक्ता को खो दिया।

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS