ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
अमिताभ बच्चन के समधी राजन नंदा नहीं रहे, गुरुग्राम के अस्पताल में थे भर्ती
By Deshwani | Publish Date: 6/8/2018 3:33:55 PM
अमिताभ बच्चन के समधी राजन नंदा नहीं रहे, गुरुग्राम के अस्पताल में थे भर्ती

नई दिल्ली। मेगास्टार अमिताभ बच्चन के समधी और मशूहर बिजनेसमैन राजन नंदा का रविवार को निधन हो गया है। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता होस्पिटल अपनी आखरी सांसें ली। राजन नंदा फिल्म स्टार राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा के पति और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा के सुसर थे। राजन साल 1995 से एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे।  

 
इस खबर की जानकारी ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। इसके साथ रिद्धिमा ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक फोटो भी शेयर किया और लिखा, 'आप हमेशा महान थे और रहेंगे। आपके प्यार के लिए धन्यवाद, हम आपको बहुत मिस करेंगे। आरआईपी अंकल राजन।'
 
वहीं, इस खबर की जानकारी अमिताभ बच्चन ने भी अपने ब्लॉग के जरिए दी है। उन्होंने लिखा, 'मेरे रिश्तेदार राजन नंदा, निखिल के पिता और श्वेता के ससुर का निधन हो गया है और मैं भारत के लिए निकल रहा हूं। इसके अलावा अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने दो फैंस के ट्वीट को रिट्वीट भी किया है।
 
बता दें, निखिल नंदा राजन नंदा के बेटे हैं, जिनकी शादी अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन से 1997 में हुई थी। राजन नंदा की निखिल के अलावा एक बेटी भी हैं, जिनका नाम नताशा है। इस दुखद घटना से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है।
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS