ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
फरहान अख्तर तेलुगू में गाया गाने ''आई डॉन्ट नो'' को मिला अच्छा रिस्पॉन्स
By Deshwani | Publish Date: 4/4/2018 2:27:49 PM
फरहान अख्तर तेलुगू में गाया गाने ''आई डॉन्ट नो'' को मिला अच्छा रिस्पॉन्स

 नई दिल्ली। अभिनेता फरहान अख्तर तेलुगू में गाया उनका पहला गीत 'आई डॉन्ट नो' श्रोताओं को स्वाभाविक लगा। फरहान ने कहा, "हमारे गीत 'आई डॉन्ट नो' के लिए इतना प्यार दिखाने के लिए धन्यवाद। यह पढ़कर उत्साहित हूं कि धाराप्रवाह तेलुगू बोलने वालों को मेरे द्वारा गाया गीत स्वभाविक लगा।" 'आई डॉन्ट नो' महेश बाबू की आगामी फिल्म आगामी फिल्म 'भारत अना नेनु' से है। कोरातला शिवा द्वारा निर्देशित 'भारत अना नेनु' एकराजनीतिक थ्रिलर फिल्म है। 

 
इससे पहले महेश बाबू ने फरहान की पहल 'मर्द' के लिए तेलुगू में गाया था, जिसका उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म और भेदभाव के प्रति समाजिक जागरुकता फैलाना है. बता दें, यह गाना फिल्म में महेश बाबू के लिए कंपोज किया गया है। दरअसल, इस गाने के जरिए फिल्म में महेश बाबू के करेक्टर का इंट्रोडक्शन किया गया है। इस गाने का एक बिहाइंड दा सीन्स वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें फरहान इस गाने को गाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म के इस गाने का लिरिक्ल वर्जन भी रिलीज किया गया है। 
 
गौरतलब है कि फरान ने साल 2008 में फिल्म 'रॉक ऑन' से अपने सिंगिग करियर की शुरुआत की थी। बता दें, इस फिल्म के गानों के साथ-साथ उनकी यह फिल्म भी हिट रही थी। इसके अलावा फरहान ने जोया अख्तर की फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का गाना 'सेनोरिटा' भी गाया था। इसके साथ ही उन्होंने 'दिल धड़कने दो' का गाना 'गल्ला गूड़ियां'' भी गाया है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS