ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
निर्माता भूपेन्द्र विजय सिंह को मिला भिखारी ठाकुर सम्मान
By Deshwani | Publish Date: 21/12/2017 7:08:14 PM
निर्माता भूपेन्द्र विजय सिंह को मिला भिखारी ठाकुर सम्मान

पटना। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


गदर, जिद्दी आशिक जैसी ब्‍लॉकबस्‍टर भोजपुरी फिल्‍मों के निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह को वर्ष 2017 का भिखारी ठाकुर सम्मान मिला है। उन्‍हें यह सम्‍मान भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले स्व० भिखारी ठाकुर की 130वीं जयंती पर उनकी जन्मस्थली कुतुबपुर दियरा में बिहार सरकार द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक समारोह के दौरान दिया गया, जिसमें कई कलाकार, राजनेता, अधिकारी और समाजसेवी उपस्थित रहे। इस अवसर पर भोजपुरी के उत्थान में सहभागी अन्‍य विभूतियों को सम्मानित भी किया गया।
सम्‍मान मिलने के बाद भूपेंद्र विजय सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए बिहार सरकार का आभार जताया और कहा कि स्‍व. भिखारी ठाकुर सम्‍मान मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मुझे लगता है कि भिखारी ठाकुर के बिना भोजपुरी की कल्‍पना आज के दौर में आसान नहीं है। उन्‍होंने जिस तरह अपनी रचनाओं से भोजपुरी की आत्‍मा से लोगों का परिचय करवाया, वो अद्भुत था। उनकी वजह से भोजपुरी का नाम देश दुनियां में रौशन हुआ है। हम उनकी परंपरा के लोग हैं, जो उनसे प्रेरणा लेकर सीखते हैं और इस भाषा को आगे ले जाने का प्रयास करते हैं।
उन्‍होंने कहा कि यह सम्‍मान मेरे लिये गौरव की बात है। मैंने कभी सोचा नहीं था कि मुझे कभी भिखारी ठाकुर सम्‍मान से भी नवाजा जायेगा। मगर निर्णायक मंडल ने मुझे इस लायक समझा। उसके लिए मैं निर्णायक मंडल और राज्‍य सरकार का आभारी हूं। उन्‍होंने कहा कि इस सम्‍मान के मिलने के बाद अब मुझ पर एक अतिरिक्‍त जिम्‍मेवारी भी आ गई है कि मैं भी भोजपुरी भाषा की तरक्‍की में अपना महती योगदान दूं। जिसके लिए मैं प्रयासरत भी हूं। बता दें कि भूपेंद्र विजय सिंह पिछले पांच सालों से भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री में सक्रिय हैं और इन दिनों उनकी बहु चर्चित फिल्‍म ‘पाकिस्‍तान में जयश्री राम’ रिलीज को तैयार है। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS