ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने किया पद्मावती का समर्थन
By Deshwani | Publish Date: 16/11/2017 4:58:23 PM
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने किया पद्मावती का समर्थन

नई दिल्ली, (हि.स.)। बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने फिल्म ‘पद्मावती’ से जुड़े सवाल पूछे जाने पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमारा धर्म और संस्कृति इतनी कमजोर है कि एक दो घंटे की फिल्म उसे बर्बाद कर सके। हम एक लोकतांत्रिक देश में रह रहे हैं, जहां हमारे पास एक नियुक्त बोर्ड है जो हमारी फिल्म का प्रमाणन करता है। मेरे पास बिना फिल्म को देखे उस पर टिप्पणी करने की कोई वजह नहीं है।

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने यह बात हास्य फिल्म ‘फुकरे रिटर्नस’ के गाने की रिलीज के दौरान कही। इस मौके पर फिल्म से जुड़े अन्य कलाकार भी मौजूद थे। मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 15 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।

ऋचा चड्ढा संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ में काम कर चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि फिल्म पद्मावती का विरोध कर रही करणी सेना ने फिल्म के जारी होने के खिलाफ आगामी 01 दिसम्बर को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। इस बीच फिल्म के खिलाफ बढ़ रहे देशव्यापी विरोध में फिल्म निर्माता भंसाली के साथ ही पद्मावती की भूमिका निभा रही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

करणी सेना के प्रमुख लोकेन्द्र सिह ने कहा कि अब हम फिल्म जारी होने के पहले उसे उन्हें दिखाए जाने की मांग नहीं कर रहे हैं। अब हमारी मांग की है फिल्म पर प्रतिबन्ध लगाया जाय।

फिल्म के खिलाफ हो रहे विरोध राजस्थान गुजरात के अलावा अन्य राज्यों में फैल गया है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में राजपूत समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन कर फिल्म पर रोक लगाए जाने की मांग की है। फिल्म के खिलाफ हो रहा विरोध हिंसक रूप ले रहा है। राजस्थान के कोटा नगर में कल एक सिनेमा हाल में तोड़फोड़ की गई| कई अन्य स्थानों पर फिल्म को पोस्टर उतार दिए गए।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS