ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
चन्दन अभिषेक निर्देशित फ़िल्म "मधुर मिलन" का 12 नवंबर को मुहूर्त
By Deshwani | Publish Date: 9/11/2017 6:50:18 PM
चन्दन अभिषेक निर्देशित फ़िल्म "मधुर मिलन" का 12 नवंबर को मुहूर्त

मुंबई। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


इस फ़िल्म के निर्माता अमीर लाल यादव एवं चन्दन अभिषेक हैं, जबकि फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर चन्दन अभिषेक के हाथों में है। आपको बता दूँ कि निर्देशक चन्दन पहले भी कुछ फिल्में बना चुके हैं, लेकिन इनका सपना था कि अपनी खुद की लिखी हुयी कहानी पर फ़िल्म बनाएंगे जो की फ़िल्म मधुर मिलन' द्वारा सच होता दिख रहा है । फ़िल्म मधुर मिलन का शुभ मुहूर्त पटना में 12 नवंबर को बड़े ही धूमधाम से किया जायेगा।
बाबा फ़िल्म के बैनर तले बनने जा रही यह फ़िल्म प्रेम कहानी पर आधारित है। फ़िल्म की कहानी चन्दन अभिषेक द्वारा लिखी गयी है। यह फ़िल्म रोमांस, ऐक्शन, इमोशन,ड्रामा से भरपूर है। मतलब आप इसे एक एंटरटेनमेंट पैकेज कह सकते हैं। फ़िल्म में नायक द्वारा अपने प्यार को पाने की जद्दोजहद है, जिसमें वो अपने प्यार को पाने के लिए गुप्त तरीके से अपना सबकुछ कुर्बान करते जाता है। यह फ़िल्म दर्शकों का मनोरंजन तो करेगी ही, साथ ही साथ समाज को एक मजबूत संदेश भी देगी। यह अश्लीलता से दूर, बिलकुल साफ़ सुथरी सपरिवार देखने लायक एक स्वस्थ मनोरंजक फ़िल्म होगी।
 
इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में चिंटू सिंह,सैज़ा शेख,सीमा सिंह, गोपाल राय इत्यादि नज़र आएंगे। सैज़ा शेख की हाल ही में एक भोजपुरी फ़िल्म 'दीवाने हुए हम' की शूटिंग समाप्त हुयी है। फ़िल्म का संगीत शिशिर पांडेय,मनोज बंटी और लॉड जी का है। डीओपी ऋषि राज, ऐक्शन प्रदीप खडका ,कोरियोग्राफी नवीन कुअंर सिंह, विक्की माया, राजा बाबू और राहुल का है । इस फ़िल्म के पीआरओ संजना सिनेग्लोबल है। फ़िल्म का मुहूर्त पटना के गोला रोड के महालक्ष्मी फार्म हाउस पर 12 नवंबर को किया जायेगा, जिसमें फ़िल्म से जुड़े तथा शहर की कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहेंगी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS