ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
मनोरंजन
खाड़ी देशों में भी शुक्रवार को ही रिलीज होगी इत्तेफाक
By Deshwani | Publish Date: 2/11/2017 4:08:11 PM
खाड़ी देशों में भी शुक्रवार को ही रिलीज होगी इत्तेफाक

 मुंबई, (हिंस)। आम तौर पर खाड़ी देशों में फिल्मों को गुरुवार को ही रिलीज हो जाती हैं और इसके लिए सोमवार को ही फिल्मों के प्रिंट्स इन देशों को भेज दिए जाते हैं। इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही मर्डर मिस्ट्री इत्तेफाक के रिलीज पर इस नियम को बदल दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, खाड़ी देशों के सभी सिनेमाघरों में ये फिल्म भारतीय सिनेमाघरों के साथ शुक्रवार की सुबह ही रिलीज होगी और सबसे बड़ी बात ये होगी कि इसके लिए फिल्म के प्रिंटस शुक्रवार की सुबह ही सिनेमाघरों को उपबल्ध कराए जाएंगे।

भारत में भी इस बात को लेकर विशेष रुप से अभियान चलाया जा रहा है कि इस मर्डर मिस्ट्री को देखने के बाद कोई फिल्म के क्लाइमेक्स को सोशल मीडिया पर रिवील न करे। इसके लिए फिल्म की टीम सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना के साथ फिल्म के निर्माताओं शाहरुख खान और करण जौहर ने भी इस अभियान के तहत दर्शकों से अपील की है कि कोई फिल्म देखकर क्लाइमेक्स को रिवील न करे। ये फिल्म 50 साल पुरानी इत्तेफाक (राजेश खन्ना-नंदा) का रीमेक है। 

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS