ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
सिद्धार्थ राय कपूर फिर से फिल्म निर्माताओं की संस्था गिल्ड के अध्यक्ष चुने गए
By Deshwani | Publish Date: 23/9/2017 3:06:52 PM
सिद्धार्थ राय कपूर फिर से फिल्म निर्माताओं की संस्था गिल्ड के अध्यक्ष चुने गए

मुंबई (हिंस) । निर्माता सिद्धार्थ राय कपूर (विद्या बालन के पतिदेव) को एक बार फिर हिंदी फिल्मों के निर्माताओं की संस्था गिल्ड का निर्विरोध रुप से अध्यक्ष पद पर चुन लिए गए। अध्यक्ष के तौर पर सिद्धार्थ राय कपूर का ये लगातार दूसरा कार्यकाल होगा। अपने पिछले कार्यकाल में सिद्धार्थ राय कपूर ने जिस तरह से फिल्म कामगारों की अगस्त में हुई हड़ताल में गिल्ड का पक्ष सामने रखा, उसकी सबने तारीफ की। इसे ही वजह माना जा रहा है कि उनको एक बार फिर गिल्ड के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई। गिल्ड की एजीएम (वार्षिक साधारण सभा) के दौरान राय का निर्वाचन हुआ। गिल्ड द्वारा हाल ही में गठित की गई गिल्ड काउंसिल आफ मैनेजमैंट की मीटिंग में राय के चयन का अनुमोदन कर दिया गया। वार्षिक साधारण सभा के बाद काउंसिल की मीटिंग में ये अनुमोदन किया गया। काउंसिल की मीटिंग में उपाध्यक्ष पद पर विजय सिंह और अपूर्वा मेहता (करण जौहर की कंपनी के सीईओ) फिल्म डिविजन का प्रमुख के तौर पर काम करते रहेंगे, तो टीवी विंग का प्रमुख मनीष गोस्वामी और सृष्टि आर्य अपनी जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे। ये चारों सिद्धार्थ राय कपूर के नेतृत्व में काम करते हैं। अध्यक्ष के तौर पर फिर से चयन के बाद सिद्धार्थ राय कपूर ने कहा कि बदलते दौर की जरुरतों को देखते हुए अब गिल्ड ने फिल्म, टीवी और डिजिटल प्लेटफार्म पर काम करने वालों को गिल्ड की सदस्यता देने का फैसला किया है। अब इन तीनों में काम करने वाले लेखकों को भी गिल्ड का सदस्य बनाया जाएगा। काउंसिल में टेलीविजन के तीन प्रमुख निर्माताओं राजन शाही, संजय वाधवा और असित मोदी को शामिल किया गया है। काउंसिल में फिल्म निर्माता सदस्यों में रमेश सिप्पी, मुकेश भट्ट, मनमोहन शेटटी, आशुतोष गोवारिकर, राकेश रोशन, फरहान अख्तर, एकता कपूर, विशाल भारद्वाज, सुभाष घई, राजकुमार हीरानी और रणधीर कपूर शामिल हैं। एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में गिल्ड का नया नाम प्रोड्यूसर्स गिल्ड आफ इंडिया रखने का फैसला हुआ। अभी तक गिल्ड का नाम द फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड आफ इंडिया हुआ करता था। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS