ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
नये जमाने पर केन्द्रित है संस्कृत गीत "जीवने तु भवतु संस्कृतम्"
By Deshwani | Publish Date: 7/12/2021 9:18:43 PM
नये जमाने पर केन्द्रित है संस्कृत गीत

जितेन्द्र कुमार सिन्हा। पटना। प्रयागराज की जानी मानी गायिका शिल्पी सक्सेना  एवं संगीत निर्देशक गौरव श्रीवास्तव की संस्कृत गीत " जीवने तु भवतु संस्कृतम् "  जल्द ही रिलीज होगी।  इस गीत की अंतिम ऑडियो पूरी हो चुकी है और अब वीडियो पर काम किया जा रहा है संस्कृत गीत "जीवने तु भवतु संस्कृतम्" संस्कृतगंगा के यू-ट्यूब चैनल पर भी जल्द उपलब्ध होगा। पहले भी शिल्पी सक्सेना एवं गौरव श्रीवास्तव ने यू-ट्यूब संस्कृतगंगा के लिए "संस्कृतस्य गंगा प्रवहति" और "नमोस्तुते हे वीणा वादिनी" बना चुके है।





शिल्पी सक्सेना एवं गौरव श्रीवास्तव का कहना है कि "जीवने तु भवतु संस्कृतम्"  गीत पिछले गीतों से अलग है, क्योकि इसमें संगीत पूरी तरह से नए जमाने पर केन्द्रित है इसलिए 
लोगो को जरूर ज्यादा पसंद आयेगा।




उन्होंने कहा कि  गीत के माध्यम से हमारी  प्राचीनतम  भाषा संस्कृत के महत्त्व को समझाने की कोशिश की गयी है। इस गीत के लेखक बिहार के अमित झा है और इसके निर्माता सर्वज्ञभूषण (गुरु जी) है।   

सर्वज्ञभूषण (गुरु जी) संस्कृत के  विद्वान् है और बी० एच० यू० के गोल्ड मेडलिस्ट हैं वहीं गौरव श्रीवास्तव बिगेस्ट कंपोजर ऑफ इंडिया तथा खूबसूरत ज्वेल्स ऑफ इंडिया से सम्मानित है। गायिकी के मैदान में शिल्पी सक्सेना मशहूर  गायिका है।  परिवंश  फिल्म्स के बैनर तले शिल्पी सक्सेना की गीत साथियां लोगो की पहली पसंद बन चुका है और इससे पहले भी कई गीत उन्होंने जैसे दिलजानियाँ, झूमले, इबादत एवं  मरजावांगी, धूम मचा रहा है।
     

शिल्पी सक्सेना के इस एल्बम के बाद देशभक्ति गीत "चीर के हम रख देंगे" और अन्य कई एल्बम जैसे मतलबी, शनि पुराण आदि भी परिवंश फिल्म्स के बैनर तले रिलीज होंगे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS